×

Akshay Kumar: प्रदर्शन कर अक्षय कुमार का फूंका पुतला, क्षत्रिय समाज ने कहा मांगे पूरी करो नहीं तो जारी रहेगा आंदोलन

 

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में पृथ्वीराज भी शामिल है। अब अक्षय कुमार की इस फिल्म पृथ्वीराज को लेकर विवाद शुरू हो चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा विंग ने चंद्र प्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित और यशराज द्वारा निर्मित अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज के निर्माताओं को प्रेस के माध्यम से 13 जून 2021 को एक खुला पत्र लिखकर फिल्म के नाम व फिल्म से जुड़े कुछ अन्य विवादित मुद्दों पर अपना वक्तव्य जारी किया था। जिस पर अब उनका कहना है कि मेकर्स ने उनके द्वारा उठाई गई आपत्तियों को नजरअंदाज किया गया है। जिसकी वजह से इस फिल्म पृथ्वीराज को लेकर विवाद शुरू हो गया है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा विंग ने चंडीगढ़ के सेक्टर 45 में फिल्म पृथ्वीराज को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिसमे उन्होंने अक्षय कुमार और डायरेक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी का विरोध किया है और उनका पुतला भी जलाया गया है। नारेबाजी भी की है। सोशल मीडिया पर चंद्र प्रकाश द्विवेदी और अक्षय कुमार के द्वारा शेयर की गई तस्वीरें और वीडियो सामने आई है। जिसमे प्रदर्शन करते हुए लोग नजर आ रहे है। अक्षय कुमार और चंद्रप्रकाश द्विवेदी जलाने वालो लोगों का कहना है कि, फिल्म का नाम नाम और इसमें कुछ अन्य विवादित तथ्यों पर ध्यान दें और इसमें बदलाव करें। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा विंग कार्यकारी अध्यक्ष शांतनु चौहान ने कहा कि, यशराज फिल्म चंद्र प्रकाश द्विवेदी और अक्षय कुमार द्वारा निर्माण की जाने वाली फिल्म पृथ्वीराज चौहान जी का अपमान स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिसकी वजह से चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि ये प्रदर्शन और आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती। उनकी कुछ मांगे इस प्रकार है—

फिल्म पृथ्वीराज का टाइटल तुरंत बदलने की बात कही है।

इसके अलवा छत्रिय समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों को फिल्म रिलीज से पहले स्क्रिप्ट

पढ़ाने और फिल्म की स्क्रीनिंग की बात की है।

उनकी मांग है कि फिल्म को लेकर विकृत तथ्यों को रिलीज से पहले हटा दिया जाए।

क्षत्रिय समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए फिल्म निर्माताओं को छत्रिय समुदाय से माफी मांगनी होगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार फिल्म में पृथ्वीराज चौहान के रोल में नजर आने वाले है। उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मानुषी छिल्लर, सोनू सूद और संजय दत्त जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है।

Akshay Kumar: प्रदर्शन कर अक्षय कुमार का फूंका पुतला, क्षत्रिय समाज ने कहा मांगे पूरी करो नहीं तो जारी रहेगा आंदोलन

Sara Ali Khan: चौथी बार सैफ अली खान के पिता बनने पर बेटी सारा अली खान ने ली थी चुटकी, कहा हर दशक में एक बच्चा हुआ

Neeti Mohan: मां बनने के बाद नीति मोहन ने पहली बार शेयर की बेटे की तस्वीर, इंटरनेट पर हो रही वायरल