×

महिला सशक्तिकरण को लेकर बोली करीना-मजबूत बनने की है जरुरत

 

बॉलीवुड के गलियारो में इन दिनो अपनी फिल्म गुड न्यूज का प्रमोशन कर रही करीना कपूर ने हाल ही में महिला सशक्ति करण को लेकर बात की।गौ        रतलब है  करीना ने इस दौरान हमेशा से ही काफी दमदार जबाव दिये है वही एक एक्ट्रेस, एक मां होकर अपने काम और अपने परिवार को संभालने वाली करीना इन दिनों खुशहाल जिंदगी का अनुभव ले रही है।हाल ही में करीना ने इस मुद्दे पर बात की और अपनी राय रखी।

महिला सश्क्तिकरण पर अपनी परिभाषा देते हुए करीना कहती है कि ऐक्शन स्पीक्स लाउडर देन वर्ड्स’ कहावत तो हर किसी ने सुनी होगी। हमें महिला सशक्तिकरण के लिए जो कुछ भी कहना है, उसे करके दिखाना होगा। आज अगर मां बनने के बाद भी एक अभिनेत्री के रूप में मैं लोगों को प्रेरित कर रही हूं, तो वह मेरा ऐक्शन बोल रहा है। मुझे लगता है कि महिला मुद्दों पर भाषणबाजी करने के बजाय हमें फैसले लेने चाहिए।इससे करीना का मतलब साफ है कि उन्हें इस मौके पर महिलाओ को डिसीजन मेकिंग के बारे में अवेयर करना है।

अब क्योंकि करीना की आगामी फिल्म गुड न्यूज है और हर किसी की लाइफ में कोई ना कोई तो गुड न्यूज होती ही है।ऐसे में अपनी जिंदगी को लेकर करीना ने बताया कि उनका सबसे बड़ा सपना एक्ट्रेस  बनना है।दरअसल जब करीना करिश्मा के सेट पर जाती थी तो वो ये ही ख्याल रखती थी कि कब एक्ट्रेस बनेंगी।इसके अलावा करीना ने वीरे दी वेडिंग को भी अपना सबसे बड़ा सपना जैसे सच होना बताया जिसे करने में उन्हें काफी खुशी हुई।करीना की फिल्म गुड न्यूज के बाद वो तख्त में नजर आएंगी।इसेक अलावा करीना इन दिनों लाल सिंह चड्डा की शूटिंग को लेकर भी सुर्खियो में है।

बॉलीवुड की एक्ट्रेस करीना ने हाल ही में महिला सशक्तिकरण को लेकर बात की उन्होनें बताया कि मुझे लगता है कि महिला मुद्दों पर भाषणबाजी करने के बजाय हमें फैसले लेने चाहिए।इससे करीना का मतलब साफ है कि उन्हें इस मौके पर महिलाओ को डिसीजन मेकिंग के बारे में अवेयर करना है। महिला सशक्तिकरण को लेकर बोली करीना-मजबूत बनने की है जरुरत