×

HC की सुनवाई में भी कंगना रनौत की फिल्म Emergency को नही मिली राहत, 6 सितंबर नहीं तो कब रिलीज़ होगी फिल्म 

 

बॉलीवुड न्यूज़ डेस्क -कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' विवादों में घिरी हुई है। दरअसल, सिख संगठनों की ओर से इसकी रिलीज का विरोध किया गया है और इस पर रोक लगाने की मांग भी की गई है। विवाद के चलते सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है, जिसके चलते इसकी रिलीज अटकी हुई है। यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी थी। अब कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को आज बॉम्बे हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली।


कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली
आपको बता दें कि फिल्म 'इमरजेंसी' के को-प्रोड्यूसर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने फिल्म की रिलीज और सेंसर सर्टिफिकेट की मांग को लेकर बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। और सेंसर बोर्ड को सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश देने की मांग की थी, ताकि फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो सके। लेकिन 'इमरजेंसी' को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि वह सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से फिल्म के निर्माताओं को सर्टिफिकेट जारी करने के लिए नहीं कह सकता, क्योंकि यह मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश का खंडन करेगा।


कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पर कब आएगा फैसला

हाईकोर्ट ने अब सीबीएफसी को 18 सितंबर तक सर्टिफिकेट पर फैसला लेने का निर्देश दिया है। इसके बाद 19 सितंबर को कोर्ट में फिर से याचिका पर सुनवाई होगी। आपको बता दें कि जबलपुर हाईकोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी।