Emergency को सिनेमाघरों में रिलीज़ करवा कर ही रहेंगी Kangana Ranaut, मेकर्स ने फिल्म के लिए उठाया ये बड़ा कदम 

 
Emergency को सिनेमाघरों में रिलीज़ करवा कर ही रहेंगी Kangana Ranaut, मेकर्स ने फिल्म के लिए उठाया ये बड़ा कदम 

गॉसिप न्यूज़ डेस्क - बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिलहाल रिलीज को टाल दिया गया है। दरअसल, शिरोमणि अकाली दल समेत कुछ सिख संगठनों ने फिल्म पर आपत्ति जताई है। उनका आरोप है कि कंगना ने 'इमरजेंसी' में सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश किया है। इतना ही नहीं, फिल्म पर ऐतिहासिक घटनाओं से छेड़छाड़ कर उसे गलत तरीके से पेश करने का भी आरोप है। इन विवादों में फंसी फिल्म की रिलीज पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। इसी बीच मेकर्स ने 'इमरजेंसी' को रिलीज करवाने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

,
हाईकोर्ट में याचिका दायर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने मंगलवार को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिका दायर कर उसने केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश देने की मांग की है। इस मामले पर कोर्ट आज यानी बुधवार को सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। आपको बता दें कि कंगना द्वारा निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' का निर्माता जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज है।


याचिका में किया गया यह दावा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर याचिका में दावा किया गया है कि सीबीएफसी ने अवैध और मनमाने तरीके से फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज रोक दी है। एक वकील के मुताबिक, याचिका में यह भी दावा किया गया है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के लिए पहले ही सर्टिफिकेट जारी कर दिया था, लेकिन बाद में विवाद को देखते हुए इसे जारी करने से इनकार कर दिया।

बुधवार को सुनवाई पर सहमति
कोर्ट में याचिका दायर करते हुए जी एंटरटेनमेंट ने जस्टिस बीपी कोलाबावाला और जस्टिस फिरदौस पूनीवाला की खंडपीठ से इस पर तत्काल सुनवाई की मांग की है। वहीं, कोर्ट ने आज बुधवार को इस पर सुनवाई करने पर सहमति जताई है। जाहिर है, पहले कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को रिलीज हो रही थी। अब रिलीज टलने के बाद इसकी नई तारीख क्या होगी, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।


इंदिरा गांधी की भूमिका में कंगना
बता दें कि फिल्म 'इमरजेंसी' साल 1995 में देश में लगाए गए आपातकाल पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। उनके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी हैं।