×

Kangana Ranaut: आर्थिक तंगी से जूझ रही कंगना रनौत, बताया नहीं दे पाई अपना टैक्स

 

कंगना रनौत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में आती हैं जो अपनी बेबाकी की वजह से जानी जाती हैं। कई बार कंगना रनौत अपने बयान की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में रही है। हालांकि बीच अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वो यह है कि अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रही है। इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री ने किया है और बताया कि इसकी वजह से वो अपना टैक्स भी नहीं दे पाई है। उन्होंने बताया कि काम ना होने की वजह से वो अपना टैक्स भी समय पर नहीं दे पा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस कोरोना लॉकडाउन की वजह से आम जनता के साथ साथ सेलेब्स भी काफी ज्यादा परेशान हैं। जिसमे सोना महापात्रा, हिमानी शिवपुरी, अलंकार और राजेश खट्टर जैसे कलाकार शामिल है। अब इसमे कंगना रनौत का नाम भी शामिल हो गया है। अभिनेत्री ने बताया कि, काम ना होने की वजह से वे अपना टैक्स समय पर नहीं दे पा रही हैं। ऐसे वक्त में भी सरकार टैक्स पर ब्याज ले रही है। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सरकार की टैक्स पॉलिसी को लेकर अपनी राय रखते हुए इस बात की जानकारी दी है कि, भले ही मैं सबसे अधिक टैक्स स्लैब्स में आती हूं। मैं अपनी आय का सबसे अधिक टैक्स देने वाली हूं। बीते साल के टैक्स का आधा हिस्सा जमा नहीं करवाया है। कंगना रनौत ने कहा कि जीवन में ऐसा पहली बार हो रहा है जब मैंने टैक्स भरने में देरी की है। अभिनेत्री ने कहा कि इतना सब होने के बाद भी वो पीएम मोदी के इस निर्णय का स्वागत करती है। अभिनेत्री आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं लेकिन कोरोना वायरस की वजह से उनकी फिल्मों की शूटिंग और रिलीज अटकी हुई है। कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में थलाइवी, तेजस, धाकड़ और मणिकर्णिका रिटर्न जैसी फिल्में शामिल है।

Kangana Ranaut: आर्थिक तंगी से जूझ रही कंगना रनौत, बताया नहीं दे पाई अपना टैक्स

Prateik Babbar: सुशांत सिंह राजपूत का नहीं पूरा हो पाया ये सपना, अभिनेता प्रतीक बब्बर ने किया खुलासा

Nusrat Jahan: धूमधाम से हुई शादी को नुसरत जहां ने बताया अमान्य, तलाक का सवाल ही नहीं है