×

दिशा पाटनी के आइटम सॉन्ग को लेकर आए ये बड़ी खबर

 

बीते दिन ही दिशा पाटनी का एक आइम सॉन्ग डू यू लव मी रिलीज किया गया था। जो फिल्म बागी 3 के लिए था। हालांकि अब ​ये आइट सॉन्ग रिलीज होते ही विवादों में आ गया है। ज हां आपको बता दें कि बागी 3 का डू यू लव मी आइट सॉन्ग कॉपी बताया जा रहा है। इस बात की जानकारी इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक आर्टिस्ट ट्रॉयबोई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरीज शेयर की है जिसमे उन्होंने बताया कि उनके सॉनग को रीमिक्स किया गया है इसके चलते उन्होंने फिल्म के मेकर्स की आलोचना की है। डू यू लव मी सॉन्ग को तनिष्क बागची ने रीमिक्स किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये पहला मौका नहीं है इससे पहले भी उनके कई गानों के रीमिक्स पर विवाद हो चुका है।

इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक आर्टिस्ट ट्रॉयबोई ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि, ये कितनी बड़ी विडंबना है कि मैंने अपना लेटेस्ट ट्रैक भारत को डेडिकेट किया है और अब ये हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने इस चोरी के बाद बड़ी रकम की भी ख्वाहिश रखा है। खैर अब ये देखना होगी बागी 3 का डू यू लव मी सॉन्ग का कॉपी मामला कहा तक जाता है। अगर हम बात करें फिल्म बागी 3 की तो ये इसी 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जिसमे टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख, जैकी श्रॉफ और अंकिता लोखंडे मुख्य किरदार में नजर आने वाली है। फिल्म में दिशा पाटनी का गेस्ट अपीयरेंस देती हुई नजर आएंगी। इसका निर्देशन अहमद खान ने किया है। वहीं बागी 3 को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेन्मेन्ट और फॉक्स स्टार स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है।

आज 11 बजे साजिद नाडियाडवाला करने वाले हैं बड़ा ऐलान, मचल उठें सलमान खान

इसके अलावा दिशा पाटनी जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म राधे में नजर आएंगी। जिसकी शूटिंग इन दिनों चल रही है। फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। ये दूसरी बार होगा जब दिशा सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इससे पहले वो फिल्म भारत में उनके साथ दिखाई दे चुकी हैं।

साजिद नाडियाडवाला ने कर दिया ऐलान, सुनकर झूम उठेंगे टाइगर श्रॉफ के फैंस

Baaghi 3 Song Do you Love Me सॉन्ग हुआ रिलीज, हॉट अंदाज में नजर आई दिशा पाटनी

फिल्म बागी 3 के दिशा पाटनी का आइम सॉन्ग डू यू लव मी कॉपी बताया जा रहा है। इस बात की जानकारी इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक आर्टिस्ट ट्रॉयबोई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरीज शेयर की है जिसमे उन्होंने बताया कि उनके सॉनग को रीमिक्स किया गया है इसके चलते उन्होंने फिल्म के मेकर्स की आलोचना की है। दिशा पाटनी के आइटम सॉन्ग को लेकर आए ये बड़ी खबर