×

किसी समय पर दीवालिया घोषित हो चुके ये सितारें

 

हर चमकती चीज सोना नहीं होती! ये सिर्फ एक कहावत नहीं है बल्कि एक पूरा सार है।इस सिलसिले में यदि बाद मनोरंजन की दुनिया की करें तो दूर से सबकुछ काफी शानदार और ऐशो आराम पूर्ण लगता है लेकिन इसके बावजूद ऐसा नहीं होता है।जी हां एक ग्लैमर की दुनिया के पीछे छुपा होता है एक कठोर सच जिसकी शायद ही कोई कल्पना कर पाए।एक कलाकार होने के नाते एक स्टार काफी प्रसिद्दी प्राप्त करता है लेकिन वो हर समय उसी के साथ रहेंगी ऐसा जरुरी नहीं है।जिस तरह जीवन का पहिया चलता रहता है ये जिंदगी भी हर रंग दिखाती है।आज हम बात कर रहे है उन सितारों के बारे में जिन्होनें अपने समय को पलक झपकते ही बदलते देखा है।जी हां और किसी जमाने में शानदार जिंदगी जीते हुए इन्हें दिवालिया होकर भी अपने दिन गुजारने पड़े है।हालांकि बाहर से सुप्रसिद्द और इनकी जिंदगी काफी खुशनुमा लगती है जिस कारण ऐसा नहीं माना जाता है।लेकिन होते तो वे भी आम इंसान है जो कि काम करते है और अपनी आमदनी को इस्तेमाल करते है।ऐसे में इन्हें भी आम व्यक्ति की तरह ही दीवालिया होने का दर्द झेलना पड़ा है।तो आइए बात करते है इन सितारों के बारे मेः

अमिताभ बच्चनः भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में काफी स्ट्रग्ल किया है ये बात तो सभी जानते है लेकिन आपको बता दें कि इस दौरान जब उनका करियर अच्छा खासा स्थापित हुआ तो बाद में फिर उन्हें पैसो की भारी मंदी से गुजरना पड़ा।इस दौरान उनकी कम्पनी ABCL पर 93 करोड़ रुपए कर्ज में डूबी थी जिसके बाद अमिताभ बच्चन को दीवालिया घोषित किया गया था।मामला इतना गंभीर था कि अमिताभ को अपना जलसा भी गिरवी रखना पड़ा था।हालांकि बाद में टीवी के शो कौन बनेगा करोड़पति से एक बार फिर से अमिताभ बच्चन का सवेरा हुआ और इस टीवी सीरिज से उन्होनें फिर अपना मुकाम हासिल किया।

जैकी श्रॉफः बॉलीवुड के सुपरस्टार्स संग फिल्मों में काम कर चुके जैकी श्रॉफ ने अपने करियर में काफी उथल-पुथल देखी है आपको बता दें कि जैकी की जिंदगी में साल 2008 में एक समय ऐसा भी आया था कि उन्हें खुद को दिवालिया घोषित कर देना पड़ा था। जैकी ने फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला से कर्ज लिया था, जिसे वह सालों बाद भी चुका नहीं सके। साजिद ने कर्ज-वसूली के लिए कानून का सहारा लिया।जिसके लिए फिर जैकी ने सलमान खान का सहारा लिया था।हालांकि इस दौरान उन्हें अपने कई फ्लैट बेचने पड़े थे।जिसके बाद अब जैकी की स्थिति कुछ सही है।

गोविंदाः किसी समय पर बॉलीवुड की हर एक  फिल्म में अपना नाम रोशन कर रहे गोविंदा पर भी मंदी की मार गिरी हुई है जी हां एक समय उनकी जिंदगी में ऐसा भी था जब गोविंदा कि आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि टैक्सी और रिक्शा किराए पर देना भी उनके लिए मुश्किल हो गया। गोविंदा ने सलमान खान के साथ अपनी फिल्म पार्टनर में फिर से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद अपने सभी कर्जों को भरने में कामयाब रहे।

प्रीति जिंटाः बॉलीवुड की एक्ट्रेस प्रीति को फिल्म ईश्क इन पेरिस के दौरान काफी दुख झेलना पड़ा था।इस फिल्म के बाद प्रीति गहरी खाई में गिर गई जहां उन्होंनें काफी कर्ज अपने सिर कर लिया ऐसे में लेखक-निर्देशक अब्बास टायरवाला ने प्रिटी से अपना मेहनताना वसूलने के लिए कानून का सहारा लिया।जिसके बाद प्रीति ने अपने आपको दीवालिया घोषित कर दिया था हालांकि बाद में प्रीति की मदद करने सलमान खान आगे आए और उन्होनें प्रीति को इस भारी दुख से बाहर निकाला।

शिल्पा शेट्टीः किसी समय पर राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल टीम  की मालिक शिल्पा शेट्टी ने इस टीम से अपना नाम हटा लिया था।जिसका कारण उन्होनें साफ तौर पर पैसो की कमी बताया था।जी हां शिल्पा का कहना था कि वो पैसा बचाने की कोशिश कर रही है जिस वजह से इस टीम को नहीं संभाल पाएंगी।जाहिर है कि उस समय शिल्पा के साथ उनके पति राज कुन्द्रा ने भी उनका साथ दिया था।लेकिन राज के बिजनेस में होने वाली भारी मंदी के कारण उन्होनें मीडिया के सामने अपने आपको दीवालिया घोषित कर दिया था।

ए के हंगलः फिल्म शोले में यह सदाबहार डायलॉग बोलने वाले हंगल साहब  को आखिरकार कौन नहीं जानता है।फिल्मों से जाने के बाद उनके स्टारडम ने उनके जीवन में कोई मदद नहीं की हालत एक समय इतने गंभीर हो गये कि उन्हें अपने इलाज के लिए भी भीख मांगकर पैसे इकढ्ढे करने पड़े थे।हालांकि जब एक अखबार ने उनकी ये खबर छापी तो बॉलीवुड सितारों ने उनकी मदद की।लेकिन एक समय मशहूर एक्टर ए के हंगल ने अपने जीवन में कई साल आर्थिक तंगी से गुजारे है।

राज कपूरः बॉलीवुड के शौमेन राज कपूर अपनी प्रोड्क्शन से बनी फिल्म मेरा नाम जोकर के बाद दीवालिया हो चुके थे।इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें थी लेकिन फिल्म अपना कमाल नहीं दिखा पाई जिसके बाद वो भारी कर्ज में डूब गये और उन्होनें अपने आपको दीवालिया घोषित कर दिया था।

अभय देओलः बॉलीवुड में अभिनय के बाद अभय ने अपने होम प्रोड्क्शन हाउस से फिल्म वन बाय टू  का निर्माण काय जो कि बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी असफलता थी।इसके बाद सबका पैसा ना चुका पाने के लिए अभय ने अपने आपको दीवालिया घोषित कर दिया मामला इतना बड़ा हो गया कि इसके लिए अभय को अपनी जमीं- जायदाद सबकुछ बेचनी पड़ गई थी।

बॉलीवुड के गलियारों में हम बात कर रहे है उन सितारों के बारे में जिन्हें एक समय पर दीवालिया होने का दुख से गुजरना पड़ा ये सितारें है अमिताभ बच्चन,जैकी श्रॉफ,गोविंदा,प्रीति जिंटा,शिल्पा शेट्टी,ए के हंगल,राज कपूर,अभय देओल। किसी समय पर दीवालिया घोषित हो चुके ये सितारें