×

बीते साल की उपलब्धियों पर अलाया को है गर्व, सोशल मीडिया पर लिखी दिल की बात

 

मुंबई, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। ये साल अब अंतिम पड़ाव पर है और जैसे-जैसे नया साल करीब आ रहा है, लोगों के मन में भी सवाल आने लगते हैं कि इस साल हमने क्या हासिल किया, क्या खोया और भविष्य के लिए क्या सीखा।

इसी कड़ी में अभिनेत्री अलाया फर्नीचरवाला ने एक पोस्ट के जरिए अपनी दिल की बात शेयर की।

उन्होंने इस साल को मेहनत, हिम्मत और निरंतर आगे बढ़ने का साल करार दिया। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की। इस वीडियो में वे कई तरह की एक्सरसाइज करती दिख रही हैं। कभी वह जिम में पसीना बहाते हुए तरह-तरह के व्यायाम कर रही हैं, तो कभी योगासन से लेकर स्ट्रेंथ ट्रेनिंग तक। वीडियो में उनकी फिट बॉडी और दृढ़ संकल्प साफ झलक रहा है। पोस्ट कर अलाया ने लिखा, "2025 मेहनत, हिम्मत और आगे बढ़ने का साल था। पीछे मुड़कर देखती हूं तो इस साल मैंने जो हासिल किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है।"

अभिनेत्री की पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रही है। वे कमेंट सेक्शन पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं, और अलाया ने कमेंट्स में लिखा कि अलाया की मेहनत वाकई प्रेरणा देने वाली है।

अलाया भी बाकी अभिनेत्रियों की तरह अपनी फिटनेस और हेल्दी डाइट पर फोकस करती रहती हैं। वे नियमित रूप से योग, पिलाटेस, डांस और वेट ट्रेनिंग करती हैं।

अभिनेत्री ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। वे अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी हैं। अलाया ने साल 2020 में आई फिल्म जवानी जानेमन में सैफ अली खान के साथ अपना डेब्यू बी-टाउन में किया था। जवानी जानेमन फिल्म में अलाया सैफ और तब्बू की बेटी के किरदार में नजर आई थीं। इसके बाद अभिनेत्री ने 'फ्रेडी' और 'श्रीकांत' जैसी फिल्मों में काम किया, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवार्ड मिल चुका है।

अभिनेत्री ने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से एक्टिंग में डिप्लोमा किया है और वह एक प्रशिक्षित नृत्यांगना भी हैं।

--आईएएनएस

एनएस/डीएससी