×

 Aryan Khan की जमा​नत पर आज होगी सुनवाई, दोपहर तक आ सकता है फैसला

 

बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बते दिनों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। बीते दिन यानी गुरुवार को शाहरुख खान को बड़ा झटका लगा। जब आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हालांकि अब आज यानी 8 अक्टूबर शुक्रवार को दोपहर करीब 12:00 बजे आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई होने वाली है।

जिसमे कोर्ट ये तय करेगा कि क्या आर्यन खान जेल जाएंगे या फिर उन्हें बेल मिलेगी। गुरुवार को कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान आर्यन खान सहित 8 लोगों को राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हालांकि अब इन सभी आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई की जाएगी। जिसके आधार पर ये तय किया जाएगा कि, क्या इन सभी आरोपियों को बेल मिलेगी या फिर इन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि बीते दिनों मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर रेव पार्टी चल रही थी। इस दौरान एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापेमारी की थी जिसमें कई लोगों को गिरफ्तार किया था। इन लोगों पर ड्रग्स का आरोप लगा है।