×

अनु अग्रवाल ने शेयर की जीवन की नई सोच, नकारात्मकता से दूर रहने का दिया संदेश

 

मुंबई, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। 'आशिकी' फिल्म फेम अनु अग्रवाल अपनी सादगी और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन इन अनुभवों से आज काफी मजबूत बन गई हैं।

उनका कहना है कि वे अब काफी संभल गई हैं और बेकार की बातों पर वक्त जाया नहीं करती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "मैंने अब बेकार की बातों पर ध्यान देना छोड़ दिया, क्योंकि जलन से पैदा हुई उलझन में कोई ताकत नहीं होती है। हर आलोचना पर रुकना जरूरी नहीं और शक में भटकने का कोई फायदा नहीं है।"

उन्होंने आगे बताया कि नकारात्मक चीजों से जितना दूर रहो, जिंदगी उतनी सुंदर और शांतिपूर्ण रहती है। उन्होंने लिखा, "जब आप नेगेटिव बातों पर बहस नहीं करते हैं, तो वे सब अपने आप कमजोर पड़ जाती हैं। जब आप अपने काम और लक्ष्य पर फोकस रखते हैं, तो सबकुछ स्पष्ट नजर आने लगता है और जब आप अपनी चुनी हुई राह पर चलते हैं, तो बिना ज्यादा शोर मचाए, मजबूती से सफलता की ओर बढ़ते जाते हैं। ये सब मेंटल हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है।"

अनु ने लिखा, "बेफिक्र रहने का मतलब भागना या हार मानना नहीं है, बल्कि, इसका असली मतलब है खुद पर नियंत्रण रखना और अपने मन मुताबिक काम करना।"

अभिनेत्री की पोस्ट प्रशंसकों के लिए प्रेरणा का एक स्रोत है। अनु अब योगा और आध्यात्मिकता से जुड़ी हैं, और वे अक्सर सोशल मीडिया पर आध्यात्मिकता और सकारात्मकता फैलाने का काम करती हैं, जो कि उनकी पोस्ट में भी देखने को मिलती है।

अभिनेत्री ने हिंदी सिनेमा में कुछ ही समय तक काम किया था। उन्होंने 'आशिकी', 'गजब तमाशा', 'खलनायिका', 'किंग अंकल', और 'कन्यादान' जैसी फिल्मों में काम कर काफी लोकप्रियता पाई थी। लेकिन, 1999 में एक रोड एक्सीडेंट ने उनकी जिंदगी बदल दी। अभिनेत्री को इस हादसे से उबरने में काफी समय लगा था, जिसके बाद उन्होंने योग और आध्यात्मिकता के रास्ते को चुना।

--आईएएनएस

एनएस/एबीएम