×

Alia Bhatt ने शेयर किया कोविड 19 से पॉजिटिव होने का दर्द

 

हाल ही में बॉलीवुड की अभिनेत्री आलिया भट्ट को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया था। इस बात की जानकारी खुदा अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दिया था। आलिया भट्ट ने बताया था कि वो कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने के बाद खुद को होम क्वारंटीर में कर लिया है और डॉक्टर की निगरानी में है। वो सभी कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल को लगातार फॉलो भी कर रही हैं। इसी बीच अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कोरोना को लेकर अपना दर्द बयां कर रही। आलिया भट्ट क्वारंटीन पीरियड के बारे में लगातार फैंस के साथ अपडेट भी शेयर कर रहे हैं। हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टा स्टोरी पर एक कोट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि, जिसके बारे में कभी सोचा नहीं था। उन हालात से गुजरना पड़ रहा है। ये आपको वैसी जगह ले जाएगा जिसके बारे में आपने कल्पना भी नहीं की होगी। सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के इस पोस्ट को देखने के बाद ये साफ जाहिर हो रहा है कि वो कोविड-19 से पॉजिटिव होने के बाद किस दर्द से गुजर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में ऐसे कई लोग हैं जो कोरोना वायरस को काफी हल्के में ले रहे हैं। जिसकी वजह से अब ऐसे में आलिया भट्ट के पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा है कि कोरोना वायरस को इतने हल्के में लेना खतरनाक सा​बित हो सकता है। अगर हम बात करें आलिया के काम की तो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। जिसमें उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र, गंगूबाई काठियावाड़ी और ट्रिपल आर जैसी फिल्में शामिल है।

Vijay Devarkonda की फिल्म लाइगर में हुई इस हॉलीवुड स्टार की एंट्री, अब होगा धमाका

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा तारा सुतारिया और आदर जैन का क्यूट रोमांस

Katrina Kaif: बॉयफ्रेंड विक्की कौशल के बाद कैटरीना कैफ भी आई कोरोना की चपेट में