×

इस डायरेक्टर के हाथ सौंपी गई Akshay Kumar और Tiger Shroff की एक्शन फिल्म की जिम्मेदारी

 
बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले दिनों में बैक टू बैक कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली है। इसी बीच आपको फिल्मी गलियारे में एक एक्शन फिल्म को लेकर चर्चा जोरों पर है। दरअसल बात ये है कि, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को लेकर खबर आ रही है कि ये दोनों एक साथ एक्शन कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं। जिसे जैकी भगनानी का बैनर बनाएगा। जैकी भगनानी ने अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म को बनाने की जिम्मेदारी अली अब्बास जफर के हाथ में सौंपी है।

फिल्म का टाइटल बड़े मियां छोटे मियां रखा गया है, हालांकि खबरों में ये कहा जा रहा है कि, फिल्म का टाइटल आगे चलकर बदल भी सकता है। लेकिन अब आई ताजा खबर के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि, अली अब्बास जफर को ये फिल्म बनाने के लिए करीब 300 करोड रुपए का बजट मिला है। सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार डायरेक्टर अली अब्बास जफर पिछले काफी समय से दो हीरो को लेकर एक फिल्म बनाना चाहते थे।

हालांकि अब अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया के जरिए उनको ये मौका मिल गया है। इस फिल्म के जरिए दो जनरेशन के कलाकारों को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर पेश करना डायरेक्टर के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का धांसू अवतार देखने को मिलेगा।

Sunny Leone ने बॉलीवुड सेलेब्स के सेट पर लेट पहुंचने की आदत पर ली चुटकी

बता दें कि टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार दोनों ही एक्शन के लिए जाने जाते हैं और जाहिर है कि जब दो एक्शन अभिनेता किसी फिल्म में होंगे तो बॉक्स आफिस पर धमाका होना तय है। इस खबर को सुनने के बाद अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के चाहने वालों की खुशी का ठिकाना ही नहीं होगा।

Dia Mirza ने पहली बार दिखाया अपने बेटे का चेहरा, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

निधन से एक रात पहले Irrfan Khan ने सुने थे बॉलीवुड के ये हसीन नगमें