×

Ajay Devgn ने पूरी की फिल्म रेनवे 34 की शूटिंग, वीडियो शेयर कर कहा फिल्म में मिलते हैं

 

बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अजय देवगन आने वाले दिनों में बैक टू बैक कई फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उनकी कई मच अवेटेड फिल्में रिलीज के लिए तैयार है। इसी लिस्ट में अब अजय देवगन की फिल्म रेनवे 34 भी शामिल है। बता दें कि, बीते दिन ही अजय देवगन ने अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म रनवे 34 की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी उन्होंने बीते दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दिया है।

अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो अपनी पूरी टीम के साथ नजर आ रहे है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि, फिल्म की शूटिंग को पूरा कर लिया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अभिनेता अजय देवगन और बोमन ईरानी के साथ फिल्म के क्रू मेंबर्स भी दिखाई दे रहे हैं।

साथ ही उन्होंने बताया कि, रनवे 34 को रैप कर लिया गया है। वीडियो में पूरी टीम मस्ती करती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा कि, हमने फ्लाइट के खाने को बहुत गंभीरता से लिया। उन्होंने आगे लिखा कि रनवे 34 को रैप कर लिया है। आपसे फिल्म में मिलते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रनवे 34 सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। फिल्म में मुख्य किरदार के तौर पर अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, बोमन ईरानी और कैरी मिनाती जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 29 अप्रैल को ईद के मौके पर अगले साल रिलीज की जाएगी।

बंद हुई Farhan Akhtar और Rakul Preet Singh की 100 करोड़ी फिल्म, फैंस को लगेगा झटका

सोशल मीडिया पर छोटी ड्रेस की वजह से ट्रोल हुई Rashmika Mandanna, वायरल वीडियो

शादी के बाद तुरंत ये काम करेंगी Katrina Kaif, सामने आ रही ऐसी खबरें