×

Disha Parmar से शादी के दो महीने बाद ही Rahul Vaidya ने फैमिली प्लानिंग को लेकर किया बड़ा खुलासा

 

मनोरंजन न्यूज डेस्क। बिग बॉस 14 में नजर आने वाले सिंगर राहुल वैद्य पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। जब से वो वह बिग बॉस 14 के विनर बने हैं लगातार उनको लेकर कोई ना कोई खबरें आती रहती है। राहुल वैद्य ने बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद टीवी की मशहूर अभिनेत्री और गर्लफ्रेंड के साथ शादी भी कर ली है। हाल ही में सिंगर राहुल वैद्य ने फैमिली प्लानिंग को लेकर अपनी ख्वाहिश भी जारी की है। राहुल वैद्य ने बीते दिन अपने फैंस के साथ चैट सेशन रखा था।

इस दौरान राहुल वैद्य ने फैंस के कई सवालों का जवाब अपने खास अंदाज में दिया। इसी दौरान एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि, उनका सपना क्या है जिसे वो जल्द से पूरा करना चाहते हैं। एक फैन ने राहुल वैद्य से पूछा कि, आपकी कोई ऐसी इच्छा जिसे आप जल्द ही पूरा करना चाहते हैं। इस पर राहुल वैद्य ने कहा कि, एक बेटी होना, बेटियां बेस्ट होती है।

Krishna Janmashtami 2021 भगवान कृष्ण के बड़े भक्त हैं बॉलीवुड के ये कलाकार, एक ने माना कान्हा को अपना बेटा

Krishna Janmashtami 2021 टीवी के पसंदीदा कृष्ण ने जन्माष्टमी पर फैंस को दिया ये खास संदेश

Disha Parmar से शादी के दो महीने बाद ही Rahul Vaidya ने फैमिली प्लानिंग को लेकर किया बड़ा खुलासा

इसके अगले फैन ने उनसे पूछा कि, बिग बॉस की आपकी बेस्ट यादें कौन सी है। तो इसका जवाब तुरंत देते हुए राहुल वैद्य ने कहा कि, जब दिशा परमार रेड साड़ी पहनकर शो में आई थी क्या दिन था। एक ने पूछा कि, जैस्मीन भसीन को बंटी क्यों कहते हैं।

तो राहुल वैद्य ने कहा कि क्योंकि जब वो तैयार होकर चलती है तो क्यूट सरदार बॉय लगती है। इसलिए मैं उसे बंटी कहता हूं। अगर हम बात करें राहुल वैद्य की तो इन दिनों वो आपने कई प्रोजेक्ट में बिजी है।

इस वक्त राहुल वैद्य खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में नजर आ रहे है। जहां पर वो खतरों से पंगा लेते हुए दिखाई दे रहे है। जबकि दिशा परमार अपने टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं के सीक्वल में जल्द ही नजर आने वाली है।