Actor Faraz Khan का हुआ निधन, ब्रेन इंफेक्शन के चलते दुनिया को कहा अलविदा
मनोरंजन जगत के लिए 2020 एक बुरे सपने की तरह है। हर दिन कोई ना कोई बुरी खबर हमारे दरवाजे पर दस्तक देती रहती है। इस साल बॉलीवुड के कई कलाकारों को खोया है। जिसके चलते हर कोई काफी वक्त से बॉलीवुड सेलेब्स गम में डूबे हुए है। अब एक बार फिर बॉलीवुड के गलियारों से एक और बुरी खबर सामने आ रही है। जो के बार फिर आपको 2020 से नफ़रत करने के लिए मजबूर कर देगी।
बॉलीवुड एक्टर फराज खान ने 46 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। पिछले कुछ महीनो ने फराज काफी ज्यादा बीमार थे। जिसके चलते बॉलीवुड के कई सेलेबस उनकी मदद के लिए आगे भी आए थे। पूजा भट्ट ने उनके उनकी मदद करने के लिए फण्ड भी जमा किया था ताकि उनकी हर मुमकिन मदद की जा सके । जिसके बाद कई लोग उनकी मदद के लिए आगे भी आए थे।
लेकिन पूजा भट्ट की ये मदद फराज की जान नहीं बचा पाई।बताया जा रहा है की फराज को बहुत गंभीर हालत में बेंगलुरू के एक अस्ताल में भर्ती करवाया गया था। जहा उनका इलाज चल रहा था वही फराज को आईसीयू में रखा गया था। फराज की बीमारी की बात की जाए तो वह न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर नाम की बीमारी से पीड़ित थे साथ ही उन्हें ब्रेन इंफेक्शन और निमोनिया डायग्नोस हुआ था।
उनके निधन के बाद बॉलीवुड के गलियारों में काफी ज्यादा मायूसी है। फराज ने फरेब , पृथ्वी , लव स्टोरी 98 , मेहँदी , दिल ने फिर याद किया जैसी कई फिल्मो में काम किया था। उनके निधन ने बाद हर जगह से उन्हें श्रद्धांजलि मिलना शुरू हो गया है।