×

इस साल 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी Aamir Khan और Kareena Kapoor की फिल्म Laal Singh Chaddha

 

बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता आमिर खान पिछले काफी समय से अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। आपको बता दें कि उनकी फिल्म की रिलीज डेट में एक बार नहीं बल्कि कई बार बदलाव किया गया है। हालांकि अब पिछले कुछ दिनों से लगातार खबर आ रही है कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज तय समय पर नहीं हो पाएगी। मेकर्स फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन वर्क 14 अप्रैल तक पूरा नहीं कर पाएंगे।

जिसकी वजह से इसकी रिलीज डेट में बदलाव की उम्मीद की जा रही है। हालांकि अब इसी बीच आमिर खान ने अपने फैंस के साथ एक अच्छी खबर शेयर की है। दरअसल बात ये है कि उन्होंने बताया कि, उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट में किसी भी प्रकार की कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है।

A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

लाल सिंह चढ़ा अपनी तय तारीख पर ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की जाएगी। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने खुद आधिकारिक तौर पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इसका खुलासा किया है।

अगर अब बात करें आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की तो इसमे अभिनेता के अलावा करीना कपूर खान और नागा चैतन्य मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन अदैत्य चंदन ने किया है। जो इससे पहले आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार का निर्देशन कर चुके हैं।