Yogi Adityanath के शपथ ग्रहण समारोह में Amitabh Bachchan सहित शामिल होंगे बॉलीवुड के ये दिग्गज कलाकार
मनोरंजन न्यूज डेस्क। शुक्रवार यानी 25 मार्च 2022 को योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। जिसकी तैयारियां पिछले काफी समय से जोरों शोरों से चल रही है। योगी आदित्यनाथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज 4 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। इस दौरान बॉलीवुड से जुड़े कई सेलेब्स को भी न्योता दिया गया है। जिसमे सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन भी शामिल है। अमिताभ बच्चन को इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों अमिताभ बच्चन लखनऊ में ही अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। जिसकी वजह से उनको इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। इसके अलावा राजनीतिक जगत के कई नामी-गिरामी चेहरे भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में फिल्म और उद्योग जगत के कई दिग्गज शामिल होने की संभावना है।
जिसमे मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा समेत कई उद्योगपति हैं। वहीं फिल्म जगत से जुड़े कई कलाकारों को भी न्योता दिया गया है। जिसमे अक्षय कुमार, कंगना रनौत, अजय देवगन, बोनी कपूर, अनुपम खेर और विवेक रंजन अग्निहोत्री समेत कई दिग्गज शामिल है।