×

Ranbir Kapoor की फिल्म शमशेरा से सामने आया खुंखार लुक, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

 

मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर सुर्खियों में बने है। आपको बता दें कि बीते दिन ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। दर्शकों का कहना है कि फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी। अभिनेता रणबीर कपूर की अगली फिल्म को लेकर एक अच्छी खबर आ रही है।

बात ये है कि रणबीर कपूर की अगली फिल्म शमशेरा का पोस्टर सामने आया है। जिसमे उनका लुक काफी खौफनाक लग रहा है। आपको बता दें कि फिल्म शमशेरा इसी 22 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए इसकी रिलीज डेट का खुलासा किया है। अगर हम बात करें फिल्म शमशेरा से अभिनेता रणबीर कपूर के लुक की तो वो यहां बड़े बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी में दिखाई दे रहे है। उनके चेहरे के एक्सप्रेशन काफी खुंखार है।

शमशेरा में रणबीर कपूर का लुक देखकर फैंस फिल्म के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। अगर हम बात करें फिल्म शमशेरा की स्टार कास्ट की तो इसमे रणबीर कपूर के अलावा संजय दत्त, वाणी कपूर, आशुतोष राणा, रोनित रॉय, सौरव शुक्ला, श्रीधर चौधरी और आहना कुमरा जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आने वाले है। फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है। शमशेरा के अलावा रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र और एनिमल जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।