बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर सुर्खियों में है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म में रवीना टंडन प्रधानमंत्री रामिका सेन का किरदार निभा रही हैं। उनके इस किरदार को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा आपको बता दें कि रवीना टंडन की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है।
फिल्म सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए रिकॉर्ड भी दर्ज कर रही है। इसके अलावा फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 पहली ऐसी पैनइंडिया फिल्म है, जिसने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की है। इस फिल्म ने हिंदी बेल्ट में कमाई के मामले में ट्रिपल आर और बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। अब इसी बीच अभिनेत्री रवीना टंडन के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आ रही है।
दरअसल बात यह है कि, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता पवन कल्याण की जल्द ही तेलुगू फिल्म भवदेयुडु भगत सिंह के साथ अभिनेत्री रवीना टंडन भी नजर आने वाली हैं। खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म भवदेयुडु भगत सिंह के डायरेक्टर हरिशंकर ने अभिनेत्री रवीना टंडन को एक गाने में काम करने के लिए बोला है और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म अभिनेत्री साइन कर लेंगी।
<a href=https://youtube.com/embed/Qah9sSIXJqk?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/Qah9sSIXJqk/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px none; overflow: hidden;" width="640" height="360" frameborder="0">
इसके बाद भवदेयुडु भगत सिंह फिल्म को लेकर आधिकारिक तौर पर उनकी एंट्री का ऐलान भी किया जाएगा। हालांकि बता दें कि, रवीना टंडन की एंट्री को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।