×

Bahubali सीरीज से बेहतर है राजामौली की फिल्म RRR, इस शख्स ने किया खुलासा

 
मनोरंजन न्यूज डेस्क। फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर और डायरेक्टर एस एस राजामौली इन दिनों अपनी फिल्म ट्रिपल आर को लेकर सुर्खियों में बने हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, उनकी ये फिल्म इसी 25 मार्च को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से फिल्म ट्रिपल आर की रिलीज डेट में कई बार बदलाव किया गया है, हालांकि अब ये फिल्म फाइनली 25 मार्च को रिलीज हो रही है।

ट्रिपल आर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में आती है। जिसका निर्माण बड़े स्तर पर किया गया है। बता दें कि फिल्म के वीएफएक्स और सिनेमैटोग्राफी पर काफी काम किया गया है। अब हाल ही में ट्रिपल आर के सिनेमैटोग्राफर के के सेंथिल कुमार ने फिल्म के बारे में बात की है और उन्होंने कई बड़े खुलासे भी किए हैं। के के सेंथिल कुमार के अनुसार ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली से फिल्म ट्रिपल और बेहतर है।

उनके अनुसार उन्होंने बाहुबली सीरीज पर काम करने के बाद कभी नहीं सोचा था कि, वो उससे बड़े प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। लेकिन ट्रिपल आर को हमने बाहुबली से बेहतर बनाया है। उन्होंने बताया कि, फिल्म में ऐसे कई सीक्वेंस देखने को मिलेंगे जो भारतीय सिनेमा में इससे पहले कभी नहीं देखे गए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, उन्होंने ये बात फिल्म के प्रमोशन इवेंट के दौरान कही है। फिल्म ट्रिपल आर का निर्देशन एस एस राजामौली ने किया है। जिसमे आलिया भट्ट, अजय देवगन, जूनियर एनटीआर और राम चरण जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नजर आने जा रहे हैं।