×

सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद अब OTT पर इस दिन रिलीज होगी राजामौली की RRR

 

मनोरंजन न्यूज डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर और डायरेक्टर एस एस राजामौली की पिछली रिलीज फिल्म ट्रिपल आर थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए कई रिकार्ड भी अपने नाम कर चुकी है। आपको बता दें कि एस एस राजामौली की फिल्म अब करीब अपना थीएट्रिकल पूरा कर चुकी है और अब मेकर इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। इस वक्त की आज ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि, फिल्ममेकर और डायरेक्टर एस एस राजामौली की इस फिल्म को बड़े स्तर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज करने की तैयारी की जा रही है।

इसका धमाकेदार ऐलान मेकर्स ने एक नए ट्रेलर के जरिए किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ट्रिपल आर को जी5 पर आप कई भाषाओं में देख सकते हैं। जिसमे तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाएं शामिल है।

<a href=https://youtube.com/embed/f_vbAtFSEc0?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/f_vbAtFSEc0/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px none; overflow: hidden;" width="640" height="360" frameborder="0">

मेकर्स ने देशभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी ट्रिपल आर को इसी 20 मई के दिन ​रिलीज करने की प्लानिंग की है। इस बात का ऐलान खुद ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए किया है। इसके अलावा बता दें कि, हिंदी भाषा में ओटीटी पर भी फिल्म रिलीज की जाएगी।

इसके लिए मेकर्स ने बड़ी प्लानिंग की है। फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए मेकर्स ने दुनिया के सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफार्म माने जाने वाले नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की प्लानिंग की है। हालांकि अभी तक इसकी तारीख पक्की नहीं हुई है। बता दें कि, ट्रिपल आर सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे करने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए हैं।