Rajamouli को नहीं पसंद आई Prabhas की रोमांटिक फिल्म Radhe Shyam
मनोरंजन न्यूज डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म राधे श्याम को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी ये फिल्म इसी 11 मार्च यानी कल शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। फिल्म प्रभास को लेकर इन दिनों अलग-अलग तरह की खबर सामने आ रही है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि, राधे श्याम को एडवांस बुकिंग के मामले में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अब इसी बीच एक बात सामने आई है कि, डायरेक्टर और फिल्ममेकर एस एस राजामौली ने राधे श्याम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
फिल्म राधे श्याम की रिलीज से पहले स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। जिसमे फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई दिग्गजों ने फिल्म में देखा। जिसमे एस एस राजामौली भी शामिल है। बताया जा रहा है कि, राजामौली इस फिल्म को देखने के बाद पूरी तरह से खुश नहीं थे। उन्होंने फिल्म के लिए कुछ बदलाव बताए हैं।
हालांकि अब ये देखना है कि, राजामौली के द्वारा बताए गए बदलाव पर मेकर्स की क्या प्रतिक्रिया होती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एस एस राजामौली और प्रभास ने एक साथ फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 में काम किया है। राधे श्याम फिल्म की बात करते तो ये इसी 11 मार्च को रिलीज हो रही है।
फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। जिसमे मुख्य किरदार के तौर पर प्रभास के अलावा पूजा हेगड़े और भाग्यश्री नजर आएंगी।