×

Sidharth Malhotra के साथ ब्रेकअप पर Kiara Advani ने तोड़ी चुप्पी, कहा ये बातें आ कहां से रही

 

मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पिछले काफी समय से अपने ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में है। दोनों के ब्रेकअप को लेकर अक्सर कोन ना कोई खबरें सामने आती रहती है। बता दें कि, खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने एक दूसरे से ब्रेकअप कर लिया है और अपना रिलेशनशिप खत्म कर लिया है। लेकिन इसके बावजूद भी दोनों के बीच दोबारा बढ़ती नजदीकियों से फैंस कहीं ना कहीं खुश हैं।

हालांकि आपको बता दें कि, अभिनेत्री कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म में जुग जुग जियो का प्रमोशन कर रही है। इस दौरान उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर चुप्पी तोड़ी है। एक खास बातचीत के दौरान कियारा आडवाणी ने कहा कि, मैं इन पर कोशिश करती हूं कि, ना ही ध्यान दूं। खासकर तब जब बात होती है मेरी पर्सनल लाइफ से जुड़ी। प्रोफेशनल फ्रंट पर मैंने कभी इस तरह की बातों को फेस नहीं किया ना ही मेरे परिवार पर बातें आई है।

<a href=https://youtube.com/embed/iqlan_BUi2I?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/iqlan_BUi2I/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px none; overflow: hidden;" width="640" height="360" frameborder="0">

हां लेकिन जब दो चीजों को मिलाकर मेरी पर्सनल लाइफ की अफवाहें उड़ाई जाती है तो मुझे खराब लगता है और मैं सोचती हूं कि आखिर यह चीजें आ कहां से रही हैं। आपको बता दें कि फिल्म शेरशाह की शूटिंग के दौरान से ही कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन अब इनका ब्रेकअप हो चुका है। अगर हम बात करें फिल्म जुग जुग जियो की तो ये इसी 24 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जिसमे कियारा आडवाणी के साथ वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे।