Shahid Kapoor की फिल्म जर्सी की रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुडन्यूज
मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जर्सी को लेकर सुर्खियों में बने है। आपको बता दें कि उनकी ये फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि फिल्म जर्सी की रिलीज डेट और शूटिंग कई बार कोरोना वायरस महामारी की वजह से प्रभावित हुई है। आपको बता दें कि, शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की नई रिलीज डेट का खुलासा कर दिया गया है। महज कुछ समय पहले फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका पोस्टर शेयर करते हुए जर्सी की रिलीज डेट का खुलासा किया है।
ये फिल्म इसी साल 14 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली है। बता दें कि, ये फिल्म साउथ की फिल्म जर्सी का हिंदी रिमेक है। जिसका निर्देशन गौतम तिन्नमुरी ने किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी पहले पिछले साल 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अचानक बढ़े कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से इसकी रिलीज डेट को मेकर्स ने पोस्टपोन कर दिया था। हालांकि अब ये फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।