Bappi Lahiri Funeral Live Updates कुछ ही देर में होगा बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार
मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने संगीतकार और सिंगर बप्पी लहरी का बीते दिन यानी 16 फरवरी को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। बप्पी लहरी पिछले काफी समय से बीमार थे, उनका इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा था। बीते सोमवार को ही अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर वापस आए थे, लेकिन मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत फिर से खराब हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में फिर से भर्ती कराया गया और अस्पताल में ही 16 फरवरी को उन्होंने से 69 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांसे ली है।
आज यानी 17 फरवरी की सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार 16 फरवरी को ही कर दिया जाता लेकिन उनके बेटे बप्पा लहरी देश में नहीं बल्कि विदेश में थे। जिसकी वजह से 17 फरवरी को उनका अंतिम संस्कार होने वाला है। बता दें कि, बप्पी लहरी के बेटे बप्पा लहरी अपने परिवार के साथ विदेश में रहते हैं और बीती आधी रात को वो विदेश से वापस आए हैं।
बापा लहरी को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही बप्पा लहरी अपने रिश्तेदारों और परिवार के लोगों से मिलने के बाद भावुक हो जाते हैं। पिता के जाने के गम में रो पड़ते हैं, पिता के जाने का गम उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था।
वो पूरी तरह से गमगीन नजर आ रहे थे। बप्पा लहरी अपनी पत्नी और बच्चे के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए। उनके मुंबई पहुंचने के बाद बप्पी लहरी के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो चुकी है और आज सुबह ही उनका अंतिम संस्कार होगा।