चकदा एक्सप्रेस के लिए कमरतोड़ मेहनत कर रही Anushka Sharma
मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जल्द ही अभिनय में पर फिर से वापसी करने जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनुष्का शर्मा स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आने वाली है। इस फिल्म की कहानी मशहूर भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी पर आधारित है। चकदा एक्सप्रेस को झूलन गोस्वामी के बायोपिक फिल्म कहा जा रहा है। आपको बता दें कि झूलन गोस्वामी इंडियन वुमन क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी है।
फिल्म में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने इस किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए इन दिनों कड़ी मेहनत कर रही है। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वो कोच से ट्रेनिंग लेती नजर आ रही है।
तस्वीर में देखा जा सकता है कि, वो क्रिकेट खेलने से पहले वार्म अप में जुटी हुई है। झूलन गोस्वामी एक फास्ट बॉलर थी और ऐसे में उन्हें फास्ट बॉलर का एक्शन सीखने में काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
क्रिकेटर का एक्शन पकड़ना पड़ेगा। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों कमरतोड़ मेहनत कर रही हैं। इसके अलावा अनुष्का शर्मा को अपने क्रिकेटर पति से भी फायदा मिलने वाला है। वो अपने पति से क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ले सकती हैं। बता दें कि, उनकी ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज से की होने जा रही है।