×

RRR और बाहुबली के बाद डायरेक्टर SS Rajamouli ने अपने पिता KV Vijayendra Prasad से बना ली दूरी, आ रही ऐसी खबरें

 

मनोरंजन न्यूज डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार डायरेक्टर और फिल्ममेकर एस एस राजामौली की पिछली रिलीज फिल्म ट्रिपल आर थी। उन्होंने अपने करियर में अब तक बाहुबली, ट्रिपल आरआर और मगधीरा जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया है। अभी इसी बीच खबरों में कहा जा रहा है कि, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नंबर वन डायरेक्टर कहे जाने वाले एस एस राजामौली ने अपने पिता और लेखक केवी विजेंद्र प्रसाद से दूरी बना ली है। दरअसल खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि डायरेक्टर एस एस राजामौली अपने पिता के वी विजेंद्र प्रसाद को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं।

इसके दो कारण बताए जा रहे हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इसको लेकर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि राजामौली अपने पिता केवी विजेंद्र प्रसाद के सपोर्ट में नहीं है। इसका दो कारण है- एक कारण ये कि लेखक केवी विजेंद्र प्रसाद की अगली फिल्म 1770 को खुद निर्देशक राजामौली डायरेक्टर नहीं कर रहे जबकि इस फिल्म का निर्देशन राजामौली के स्टूडेंट अश्विन गंगाराजू कर रहे हैं। दूसरा यह कि इस फिल्म के मेगा ऐलान ने बीते दिन हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। खुद डायरेक्टर एस एस राजामौली ने इस फिल्म का प्रमोशन नहीं किया।

उन्होंने इस फिल्म के लिए ना ट्वीट किया और ना ही इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट की। जिसके बाद से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इसको लेकर चर्चाएं शुरू होने लगी कि, डायरेक्टर राजामौली ने अपने पिता से दूरी बना ली है। वहीं कई लोगों का यह भी मानना है कि, फिल्म 1770 की कहानी हिंदुत्व एजेंडा को बढ़ावा देने वाली हो सकती है। इस फिल्म की कहानी बंकिम चंद्र चटर्जी के चर्चित बंगाली उपन्यास आनंदमठ पर आधारित है।

<a href=https://youtube.com/embed/f_vbAtFSEc0?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/f_vbAtFSEc0/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px none; overflow: hidden;" width="640" height="360" frameborder="0">

ऐसे में एसएस राजामौली ने इस फिल्म से खुद को दूर रखना चाहते हैं। हालांकि आपको बता दें कि, इन कयास और खबरों में कितनी सच्चाई है इसके बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन राजामौली और उनके पिता के वी विजेंद्र प्रसाद ने एक साथ कई साउथ की सुपरहिट फिल्में दी है। जिससे उनके चाहने वाले काफी ज्यादा पसंद करते हैं।