एक बार फिर बदली Aamir Khan की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट
मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान पिछले काफी समय से अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर व्यस्त है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उनकी इस फिल्म पर काम पिछले 3 साल से चल रहा है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से फिल्म की रिलीज डेट और फिल्म की शूटिंग कई बार प्रभावित हुई है। अब एक बार फिर से मेकर्स ने लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट में बदलाव करते हुए नई रिलीज डेट का खुलासा भी कर दिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा इसी साल 14 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदलते हुए आगे बढ़ा दी है।
आमिर की ये फिल्म अब इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव करने के पीछे कारण बताया जा रहा है कि, लाल सिंह चड्ढा का काम अभी पूरा नहीं हो पाया है।
जिसकी वजह से मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को बदलते हुए 14 अप्रैल से 11 अगस्त कर दिया है। आपकी जानकारी के बता दें कि, आमिर खान की फिल्में लाल सिंह चड्ढा पिछले साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी। बाद में इसकी रिलीज को 14 अप्रैल कर दिया गया था। हालांकि अभी अगस्त में रिलीज होगी।