आमिर खान और सलमान खान की फिल्म अंदाज अपना अपना का बनेगा सीक्वल
मनोरंजन न्यूज डेस्क। सलमान खान और आमिर खान द्वारा अभिनीत फिल्म अंदाज अपना अपना को मशहूर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे आईकॉनिक कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में आती है।
जिसे दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था। फिल्म में आमिर खान और सलमान खान के अलावा रवीना टंडन और करिश्मा कपूर मुख्य किरदार में नज़र आई थी। हालांकि अब इसी बीच डायरेक्टर और फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी बीते दिन आमिर खान के जन्मदिन के मौके पर उनके घर पहुंचे थे।
इसी बीच कहा जा रहा है कि राजकुमार संतोषी जल्द ही आमिर खान के साथ एक बार फिर से काम कर सकते हैं। हाल ही में खास बातचीत में राजकुमार संतोषी ने बताया कि, वह अलग अलग मौकों पर आमिर खान से मुलाकात करते रहते है। कुछ समय पहले दोनों की मुलाकात दिल्ली में हुई थी और अब जन्मदिन की मुबारकबाद देने वो आमिर खान के घर पहुंचे थे। जब उनसे फिल्म अंदाज़ अपना अपना 2 को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, अभी वह फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं।
फिल्म पठान के सेट से लीक हुई Deepika Padukone की हॉट तस्वीरें
मुंबई में सैलून के बाहर बेबी बंप के साथ नजर आई Kajal Aggarwal, देखें तस्वीर
हालांकि वह इस फिल्म को तभी बनाएंगे जब कहानी उन्हें संतुष्ट कर पाएगी। उन्होंने कहा कि, जैसे ही फिल्म की कहानी पूरी हो जाएगी। इसके बाद ही फिल्म की स्टार कास्ट पर बात किया जाएगा। हालांकि अब फैंस को अंदाज़ अपना अपना 2 के ऐलान का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
तीन बच्चों को लेकर घंटों एयरपोर्ट पर खड़ी रहीं Karanvir Bohra की पत्नी, फ्लाइट में चढ़ने से रोका