×

Breaking News: Lok Sabha Elections 2024 की तारीखों का हुआ ऐलान, 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

 

चुनाव न्यूज़ डेस्क, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारी टीम चुनाव के लिए तैयार हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नारा देते हुए कहा कि चुनाव का पर्व, देश का गर्व. उन्होंने कहा कि भारत में चुनाव लोकतंत्र का पर्व होता है. यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव है. भारत के चुनाव पर पूरी दुनिया की नज़र है. हमारा वादा है कि हम राष्ट्रीय चुनाव इस तरह से कराएंगे जिससे विश्व मंच पर भारत की चमक बढ़ सके. 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारी टीम चुनाव कराने के लिए तैयार है। भारत में चुनाव लोकतंत्र का पर्व है। चुनाव का पर्व देश का पर्व है। भारत के चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर रहती है। हमने सभी राज्यों में जाकर तैयारियों की समीक्षा की है। हमने 17 लोकसभा चुनाव और 400 से अधिक विधानसभा चुनाव कराए हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इतने बड़े देश में चुनाव करना चुनौती है।                
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बोले कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को खत्म हो रहा है. 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हैं. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन हैं. 55 लाख से ज्यादा ईवीएम हैं. सीईसी ने कहा कि चुनाव आयोग अब तक 17 आम चुनाव और 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव करवा चुका है. 16 राष्ट्रपति चुनाव और 16 उपराष्ट्रपति चुनाव भी चुनाव आयोग ने करवाए हैं. उन्होंने कहा कि 2 साल तक चुनावों की तैयारी की है.

राजीव कुमार ने कहा कि 1.82 करोड़ मतदाता ऐसे हैं जो इस लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे। 88.49 लाख मतदाता दिव्यांग हैं। 82 लाख मतदाता 80 साल से अधिक उम्र के हैं। इस बार 97 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा। करीब 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। 1.5 करोड़ चुनाव अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी की तैनाती होगी। 20-29 साल के वोटर की संख्या 19.74 करोड़ है। 49.7 करोड़ पुरुष और 47.1 करोड़ महिलाएं वोट देंगी।

सीईसी राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दागी उम्मीदवारों को अपने बारे में अखबारों में बताना होगा. चुनाव में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. निष्पक्ष और हिंसामुक्त चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग प्रतिबद्ध है. पैसा, शराब और गिफ्ट नहीं बंटने देंगे. उन्होंने कहा कि 12 राज्यों में पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग पैनी नजर रखेगा. उन्होंने कहा कि चुनावों में बाहुबल का इस्तेमाल नहीं होने देंगे.

26 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव

26 विधानसभा पर उपचुनाव होना है. बिहार, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र झारखंड, हिमाचल, राजस्थान, तमिलनाडु में उपचुनाव होना है. सभी 26 विधानसभा पर उपचुनाव होगा. 

अरुणाचल विधानसभा चुनाव 

अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को विधानसभा के चुनाव होंगे. चुनावों के नतीजे 4 जून 2024 के दिन आएंगे.

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 

आंध्र प्रदेश में 13 मई को विधानसभा के चुनाव होंगे. चुनावों के नतीजे 4 जून 2024 के दिन आएंगे.

लोकसभा चुनाव

लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होगा. 19 अप्रैल को पहले चरण का आगाज होगा और सातों चरण के मतदान के बाद 4 जून को चुनावी नतीजे आएंगे.