×

आज से आईफोन-7 पर हजारों रुपए का डिस्काउंट, यहां से खरीद सकते हैं

 

जैसा कि आप सभी को पता है ऐपल कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में अपने आई फोन 7 को लांच किया था। आपको बता दें कि इसके बाद से ही इस पर किसी तरह का ऑफर नहीं दिया गया था।

फ्लिपकार्ट ने कुछ दिन पहले फादर्स डे को देखते हुए आई फोन 6 पर जरूर एक ऑफर शुरू किया था। इसमें आई फोन के 16जीबी वैरिएंट को बंपर डिस्काउंट के साथ पेश किया गया था। जिसमें फोन की कीमत 21,999 रुपए दी गई थी। और अब आई फोन 7पर भी आपको एक डिसकाउंट मिल सकता है। दरअसल ये डिसकाउंट आपको अमेज़न पर मिल रहा है।

iPhone_7

क्या है ऑफर-

आपको बता दें कि आईफोन 7 का 32जीबी वैरिएंट फ्लिप्कार्ट और अमेज़न दोनों पर ही 45,999 रुपए में मिल रहा है। इस पर करीब 14,001 रुपए का डिस्काउंट है, जबकि इसकी ओरिजिनल कीमत 60,000 रुपए रखी गई थी।

iPhone_7

आईफोन 7 के 128जीबी वैरिएंट पर भी आपको डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी ओरिजनल कीमत 70000 रुपए थी। ऑफर के साथ 52,999 रुपए में इस फोन को लिस्ट किया गया है। ऐसे ही आईफोन 7, 256जीबी वैरिएंट 10,710 रुपए के डिस्काउंट के बाद 69,290 रुपए में लिस्ट किया गया है।

जबकि फ्लिप्कार्ट पर आईफोन 7 का 256जीबी वैरिएंट 67,999 रुपए में मिल रहा है। यदि आईफोन 7 को खरीदना चाहते हैं तो आप इन डिस्काउंट को ध्यान में रख सकते हैं। आपको बता दें कि फ्लिप्कार्ट और अमेज़न दोनों पर ही इस स्मार्टफोन पर डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध हैं।

iPhone-7

आइए जानते हैं इस फोन के फीचर-

स्मार्टफोन में 4.7 इंच का 750×1334 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले
क्वाड-कोर ऐप्पल ए10 फ्यूज़न प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम
पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
फ्रंट सेंसर 7 मेगापिक्सल
कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, 3जी और 4जी
1960 एमएएच की बैटरी
डाइमेंशन 138.30×67.10×7.10 मिलीमीटर
वज़न 138 ग्राम
सिंगल सिम स्मार्टफोन
एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर
कंपास मैगनेटोमीटर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर

 

टेक्नोलोजी से जुड़ी ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 
अभी LIKE करें – समाचार नामा 

दमदार ऑफर: Apple का पहला ऐसा फोन जिसकी कीमत भी कम और फीचर भी हैं धांसू

इस 18 हज़ार के स्मार्टफोन ने पछाड़ा आई फोन 7 को भी कीमत आई फोन 7 से 30000 रुपए कम फीचर आई फोन 7 से ज्यादा

भारतीय मोबाइल मार्केट में तहलका मचने के लिए सैमसंग की नयी चाल , बाकी सभी कंपनियों को दिया ये बड़ा झटका , ग्राहकों की बल्ले बल्ले

गर्लफ्रेंड को नहीं लगेगी भनक कि उसके मोबाइल में सबकुछ देख रहे हैं आप, बस ये एक ट्रिक आजमाएं….