×

Jhansi  बीनू संग 27 डायरेक्टर निर्विरोध बनना तय
 

 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   विकास खंड बंगरा मुख्यालय व आसपास के गांवों में 7 सहकारी समिति पर चल रहे चुनाव में  नामांकन पत्र दाखिल किए गए. वहीं 27 सीटों पर मात्र एक ही नामांकन पत्र दाखिल होने से डायरेक्टर पद पर निर्विरोध चुनना तय माना जा रहा है.
बंगरा-तेजपुरा सीट सहित 31 पर चुनाव होगा. जिसमें कई प्रत्याशी मैदान में है. किसान सेवा सहकारी समिति रानीपुर में कचनेव से बीनू प्रदीप सिंह, देवरीसिंहपुरा से मुकेश राय, लुहरगांव से उर्मिला देवी का निर्विरोध चुना जाना तय है. जबकि बंगरा-तेजपुरा में प्रेमनारायन पटेल सहित दो, चिरकना में बारेलाल, परशुराम, टिकरी में मनोहर लाल, मंगलदास, राहुल दीक्षित, भकौरा में सरदार सिंह, अनन्त सिंह, हरीओम नायक, रतौसा में सत्यपाल सिंह, गिरिजाशंकर कोरी, रानीपुर में छोटेलाल, जगदीश कुमार, मुमताज खां, हरकिशुन चुनाव मैदान में हैं. उल्दन सहकारी समिति में अमनपुरा पर राजेंद्र प्रसाद, इमिलिया में शरद निरजंन, चढरऊधवारी में दिनेश कुमार, पठाकरका में अशोक कुमार, रजपुरा में छाया सिंह, सतपुरा सरोज तिवारी का निर्विरोध होना तय है. उल्दन में अजयपाल सिंह, सुम्मेर लाली प्रसाद, हरप्रसाद, ग्राम चौकरी में शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, जागेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रतिपाल सिंह, पलरा में दो प्रत्याशी मैदान में हैं. इन पर चुनाव होने की संभावना है.

कुछ ने लगाए आरोप
बंगरा ब्लॉक में कुछ प्रत्याशियों ने शिकायत भेजकर आरोप लगाया कि कि नामांकन पत्र दाखिल करने की प्राप्ति रसीद नहीं दी गई है. फिलहाल सहकारी समिति चुनाव में ब्लाक बंगरा मुख्यालय व आसपास के कई गांवों में प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.


झाँसी  न्यूज़ डेस्क