×

Varanasi  पुलिसकर्मियों से भिड़े सेक्रेटरी और एयरफोर्स फोर्स का जवान

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  फतनपुर के सुवंसा खाखापुर मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर लगा जाम हटवाने पहुंचे पुलिसकर्मियों से एक सेक्रेटरी, उसके भाई एयरफोर्स के जवान से विवाद हो गया. दोनों भाइयों को सड़क से कार हटाने को कहने पर वे पुलिस से भिड़ गए. बाद में थाने से पहुंची फोर्स ने दोनों को हिरासत में ले लिया.

रेलवे क्रॉसिंग पर  रात करीब साढ़े आठ बजे सहालग के कारण करीब तीन किलोमीटर तक जाम लग गया. इस दौरान थाने के एसआई अतुल कुमार, एक अन्य एसआई और दो पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे. जाम हटवाने के दौरान वहां सड़क किनारे खड़ी कार से बाधा आने लगी. इस पर पुलिसकर्मी कार हटवाने के लिए उसके चालक की तलाश करने लगे. तभी वहां मौजूद मेड़ुआडीह निवासी सेक्रेटरी रितेश यादव और उसके भाई एयरफोर्स जवान कार हटाने से इनकार करने लगे. इसे लेकर पुलिस कर्मियों से तकरार होने लगी. आरोप है कि कहासुनी बढ़ी और दोनों भाई पुलिस कर्मियों से भिड़ गए. ऐसे में पुलिस कर्मियों को वहां से हटना मुश्किल हो गया. बाद में थाने से फोर्स पहुंची तो दोनों को हिरासत में ले लिया.  शाम एसआई अतुल कुमार ने रितेश, उसके भाई विमलेश पर मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कराया है. एसओ अभिषेक सिंह सिरोही ने बताया कि एयरफोर्स कर्मी कार हटाने को तैयार नहीं था. उसका कहना था कि एक लाख रुपये जुर्माना होगा तब भी वह कार नहीं हटाएगा. पुलिसकर्मियों से अभद्रता की गई. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

 

 

वाराणसी न्यूज़ डेस्क