×

Varanasi  नौकर की पीटकर हत्या के आरोपित को भेजा जेल

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  आपसी बातचीत के बीच विवाद में डंडे से पीटकर नौकर की हत्या के आरोपित को पुलिस ने  देर शाम रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया.

अंतू के रघईपुर निवासी आलोक सिंह ने घर के नौकर बहेलिया पुर निवासी 30 वर्षीय रिंकू की डंडे से पीटकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद वह हाथ में कुल्हाड़ी लेकर भाग निकला. मामले में आलोक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश करने लगी. बाद में उसे अंतू रेलवे स्टेशन की पश्चिमी केबिन के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद आरोपित की निशादेही पर झाड़ियों में छिपाया गया हत्या में प्रयुक्त डंडा पुलिस ने बरामद कर लिया. सीओ सिटी शिवनारायण वैश ने बताया कि आरोपित ने नशे में विवाद के दौरान नौकर की हत्या की थी.

शव घर पहुंचने पर मचा कोहराम

रघईपुर में मारे गए बहेलियापुर निवासी रिंकू वर्मा के शव का  डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया. शाम को शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम गया. हालांकि शाम होने के कारण अंतिम संस्कार नहीं किया.

प्रधान के खिलाफ शिकायत पर जांच को पहुंची टीम

स्थानीय ब्लॉक के कोटवा शुकुलपुर के ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ डीएम, सीडीओ, मुख्यमंत्री से शिकायत की है. आरोप है कि प्रधान ने गांव में फर्जी तरीके से छात्रों व मानदेय कर्मियों के नाम फर्जी मस्टर रोल जारी कर भुगतान किया है. इसके साथ ही मनरेगा कार्यों में भी खेल किया गया है. प्रधान के खिलाफ हुई शिकायत पर  जांच के लिए जिले से डीसी मनरेगा व बीडीओ लालगंज पहुंचे. जांच अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की और ग्रामीणों का बयान भी दर्ज किया. लालगंज बीडीओ देवेन्द्र वर्मा ने कहा कि जांच की जा रही है.

दिवंगत अधिवक्ता की पत्नी को पांच लाख की मदद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा  लोकभवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए दिवंगत अधिवक्तागण के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की ग्गई. इस मौके पर डीएम मधुसूदन हुल्गी, अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम राकेश कुमार, अध्यक्ष मॉडल बार एसोसिएशन डॉ. राकेश कुमार जायसवाल ने जिले के अधिवक्ता स्व. शिवभवन की पत्नी आशा देवी को पांच लाख धनराशि की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया.

 

 

वाराणसी न्यूज़ डेस्क