Varanasi जल निगम और जलकल के अफसरों से जवाब तलब
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने निर्माणाधीन सड़कों के चौड़ीकरण व मरम्मत कार्य की कमिश्नरी सभागार में समीक्षा की. काम की धीमी प्रगति पर जल निगम व जलकल को कारण बताओ नोटिस हुआ है.
सड़कों के डिवाइडर पर पाम के पौधे लगाने पर फटकार लगाते हुए कमिश्नर ने उनकी जगह छायादार पौधे लगाने को कहा. हिदायत दी कि नई सड़कों के निर्माण के दौरान जितने पेड़ काटे गए हैं, उतने ही लगने भी चाहिए. कमिश्नर ने मोहनसराय से कैंट, वाराणसी-भदोही, लहरतारा बीएचयू वाया विजया सिनेमा-रवींद्रपुरी, कचहरी से संदहा, वाराणसी-आजमगढ़, काली मंदिर-भक्ति नगर और पड़ाव से टेंगरा मार्ग आदि की प्रगति जानी. कार्यदायी संस्थाओं व विभागीय अधिकारियों को चिह्नित सड़कों पर डिजाइन के अनुसार चौराहों का विकास 25 दिन में पूरा कराने का निर्देश दिया. कॉलोनियों की जलनिकासी का नगर निगम अधिकारियों को सत्यापन करने के लिए कहा. भोजूबीर-चांदमारी मार्ग के सुंदरीकरण का निर्देश दिया. शहर की सभी सड़कों पर काशी की थीम पर समुचित फसाड लाइटिंग, पौधरोपण व दीवारों पर पेंटिंग, डेकोरेटिव पिलर, आकर्षक फुटपाथों के निर्माण से संबंधित योजना बनाने का निर्देश दिया. पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर मूलभूति सुविधाएं विकसित करने को कहा.
नशीला पदार्थ खिलाकर उचक्का ले भागा ई-रिक्शा
मुगलसराय (चंदौली) के युवक से चिरईगांव में ई-रिक्शा और रुपये लूट का मामला सामने आया है. चौबेपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मुगलसराय के छोटू ने बताया कि वह ई-रिक्शा चलाता है. रात मुगलसराय के गल्ला मंडी के पास से युवक ई-रिक्शा बुक कर चिरईगांव ले गया. वहां उसे नशीला पदार्थ खिलाकर ई-रिक्शा व हजार रुपये ले भागा. होश में आने पर पीड़ित ने तहरीर दी.
वाराणसी न्यूज़ डेस्क