×

Varanasi  बीएचयू में दिहाड़ी मजदूरों के अधिकारों का संरक्षण करें डीएम

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली ने बीएचयू में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों के मौलिक अधिकारों के संरक्षण के लिए जिलाधिकारी वाराणसी को आदेश दिया है. मामले में इलाहाबाद हाइकोर्ट के अधिवक्ता डॉ. गजेंद्र सिंह यादव ने एनएचआरसी से शिकायत की थी. इसे संज्ञान लेते हुए एनएचआरसी ने जिलाधिकारी को निर्देश देने के साथ आठ सप्ताह में कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट की प्रति शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

शिकायतकर्ता ने कहा था कि बीएचयू प्रांगण में प्रति वर्ष किसी न किसी इमारत का निर्माण या मरम्मत कार्य चलता रहता है. जिसके लिए यहां बड़ी संख्या में दूरदराज से मजदूर महिलाएं और पुरुष यहां आकर मजदूरी करते हैं. मजदूर अपने परिवार व बच्चों के साथ विश्वविद्यालय कैंपस में कई महीने या वर्षों तक दिहाड़ी पर कार्य करते और रहते हैं. ऐसे में इन परिवारों के रहने के लिए उचित मानवीय परिस्थितियों की व्यवस्था नहीं है. उनके आवास के नाम पर कुछ टिन शेड की व्यवस्था कर दी जाती है जिनमें न तो स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था होती है, न ही उचित खान-पान की. सर्दी और गर्मी के मौसम में यह टिनशेड रहने लायक नहीं रह जाते. इसके अलावा मजदूरों के बच्चों की न तो शिक्षा की कोई व्यवस्था है, न ही मजदूरों के काम पर जाते समय उनकी देखभाल की. ऐसे में बच्चों की शिक्षा के मौलिक अधिकार व मजदूरों के गरिमापूर्ण जीवन के मौलिक अधिकार का हनन हो रहा है. एनएचआरसी ने जिलाधिकारी वाराणसी को इन दिहाड़ी मजदूरों के मौलिक अधिकारों के संरक्षण के संबंध में आठ सप्ताह में कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. रिपोर्ट तलब करने के साथ ही इसकी प्रतिलिपि शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

 

एचएमपीवी का इलाज होम्योपैथी में

आइडियल होमियोपैथिक वेलफेयर आर्गेनाइजेशन वाराणसी इकाई के पदाधिकारियों की  बैठक हुई. करौंदी स्थित एक क्लीनिक पर बैठक में एचएमपीवी वायरस पर चर्चा की गई. डॉक्टरों ने कहा कि होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति से इस वायरस से बचाव और उपचार संभव है. बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश त्रिपाठी, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जेएन सिंह रघुवंशी, डॉ. डीएस सिंह, डॉ. आरसी श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष डॉ. वी शंकर, डॉ. सर्वेश चौबे, डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय, डॉ. डीके पटेल, जिला सचिव डॉ. अर्पिता चटर्जी, डॉ. शकील अहमद, डॉ. वीके शुक्ला आदि मौजूद रहे.

 

वाराणसी न्यूज़ डेस्क