×

Varanasi रोप-वे चलाने में चार कंपनियों की रुचि

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  रोप वे से महज 15 मिनट में कैंट से गोदौलिया का सफर तय किया जा सकेगा। हर डेढ़ से दो मिनट में यात्रियों को केबल कार उपलब्ध होगी जिससे यह दूरी तय करने में अधिकतम 17 मिनट लगेंगे।


मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में रोप-वे के लिए प्री-बिड बैठक में विभिन्न कंपनियों के समक्ष यह जानकारी रखी गई। पीपीपी मॉडल पर बनने वाले रोप-वे के पांच स्टेशन होंगे और यह 3.65 किमी रूट तय करेगा। कुल 220 केबल कार इस रूट पर चलेगी। एक केबल कार में 10 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी। कैंट स्टेशन से साजन तिराहा, रथयात्रा होते रोप-वे गिरजाघर पहुंचेगा। एक तरफ से एक समय में 4500 यात्री सफर कर सकेंगे।


बैठक में एक्रान इन्फ्रा, एजिस इंडिया, कन्वेयर ऐंड रोप-वे सिस्टम कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए तो 4 फर्मों ईसीएल मैनेजमेंट, एसडीएनडीएचडी, डोपल्मेयर, एफआईएल और पोमा ने इस प्रोजेक्ट में रुचि दिखाई। अध्यक्षता कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने की। इस दौरान वीडीए उपाध्यक्ष ईशा दुहन, नगर आयुक्त प्रणय सिंह, नगर नियोजक मनोज कुमार आदि रहे।

वाराणसी न्यूज़ डेस्क