×

Varanasi  आने लगीं वोटर लिस्ट से जुड़ीं शिकायतें
 

 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  विकास भवन स्थित चुनाव नियंत्रण कक्ष में अधिसूचना जारी होने के बाद गतिविधियां तेज हो गई हैं। कंट्रोल रूम में वोटर लिस्ट और वोटर आईडी कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) में गड़बड़ी की शिकायतें भी आने लगी हैं. पिछले दो दिनों में करीब 100 शिकायतें मिली हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रणविजय सिंह ने उनके समाधान के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं.

नियंत्रण कक्ष प्रभारी एवं अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) नलिनीकांत सिंह ने बताया कि बूथ स्तर के अधिकारियों द्वारा कक्ष में नया फार्म भरने, वोटर कार्ड की हार्ड कॉपी न मिलने, नाम-पता संशोधन समेत अन्य शिकायतें हैं. इसका निराकरण समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए गए हैं।

वाराणसी न्यूज़ डेस्क