विद्या भवन के सीईओ की भट्ट को सेवानिवृत्ति के बाद जिम्मेदारी
Oct 30, 2024, 18:05 IST
उदयपुर न्यूज़ न्यूज़ !!! भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी एवं उदयपुर के पूर्व संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने मंगलवार को विद्या भवन सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। वह समाज की 11 संस्थाओं की गतिविधियों और गतिविधियों का नेतृत्व करेंगे।
समिति अध्यक्ष जेके तायलिया, उपाध्यक्ष हंसराज चौधरी, कोषाध्यक्ष अनिल शाह ने भट्ट को बधाई दी। इस अवसर पर भट्ट ने कहा कि अब टीम विद्या भवन जैसे प्रतिष्ठित एवं अति प्राचीन समाज सेवा संस्थान को आगे बढ़ाने में पूरे मनोयोग से कार्य करेगी। भट्ट ने कहा कि 5 नवंबर को सभी 11 संस्थानों के प्रमुखों के साथ बैठक की जाएगी, जिसमें आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी.
भट्ट भीलवाड़ा में कोरोना प्रबंधन का अनोखा उदाहरण पेश कर देश में सुर्खियों में आये थे. भट्ट ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि वे देवस्थान आयुक्त, आरएसएमएमएल प्रबंध निदेशक, टीएडी आयुक्त और संभागीय आयुक्त जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं. वे उदयपुर विकास प्राधिकरण के प्रथम अध्यक्ष भी थे।