Udaipur जनजाति मंत्री खराड़ी का लसाडिया में स्वागत
Mar 7, 2024, 15:00 IST
राजस्थान न्यूज डेस्क, उपखंड क्षेत्र में मंत्री बनने के बाद प्रथम बार आगमन पर जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी का लसाड़िया पंचायत समिति परिसर में पूर्व प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा ने अगवानी कर स्वागत किया। इस दौरान जनजाति मंत्री खराड़ी ने जनता से रूबरू होकर समस्या सुनी। उन्होंने कहा कि विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस दौरान सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा, लोकसभा प्रत्याशी मन्नालाल रावत, मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी मौजूद थे। मंत्री के प्रवास के दौरान शिक्षकों द्वारा बेसिक वेतन संगति में सुधार व मां-बाड़ी संचालन जनजाति विभाग के अधीन करवाने की मांग की।
उदयपुर न्यूज डेस्क!!!