×

Udaipur स्कूटी को बचाने के प्रयास में कार नाले में गिरी, दोनों के चालक घायल
 

 

राजस्थान न्यूज़ डेस्क,   ​उदयसागर चौराहे पर राधेश्याम मेनारिया की दुकान के सामने रविवार दिन में एक बजे स्कूटी को बचाने के चक्कर में कार चालक सहित 4 फीट गहरे नाले में गिर गई। कार को क्रेन से बाहर निकाला। क्रेन को हिंदुस्तान जिंक ने बुलाया था। कार चालक हिंदुस्तान जिंक का कर्मचारी था, जिसको चोट पहुंची। स्कूटी सवार हर्षित पुत्र मांगीलाल लोहार को भी हल्की चोट आई है। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।

देबारी मंडल के भाजपा उपाध्यक्ष शंभू लाल टांक ने बताया कि उदय सागर चौराहे पर रोड किनारे नाला बना हुआ है, जो खुला होने से आए दिन हादसे होते रहते हैं। दस दिन पहले एक गाय नाले में गिर गई थी। पेड़ों की टहनियों के कारण नाला नजर नहीं आता। नाला खुला होने से भी दुर्घटना हो रही है। टांक ने बताया कि खुले नाले को ढका जाए, जिससे हादसे न हों।

उदयपुर न्यूज़ डेस्क!!!