×

सरकारी विभाग हुआ खाली, सारे अधिकारी-कर्मचारी इलेक्शन डयूटी पर 

 
उदयपुर न्यूज़ डेस्क !!! एक तरफ लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव लोकसभा चुनाव है, जहां जन प्रतिनिधि मैदान में हैं. वहीं प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी भी इन चुनावों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने में लगे हुए हैं. चुनाव 26 अप्रैल को होना है. ऐसे में सभी चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. पत्रिका ने जब सरकारी दफ्तरों का हाल देखा तो यहां विभिन्न विभागों की शाखाएं खाली नजर आईं। कुछ शाखाओं में एक-दो कर्मचारी ही काम करते दिखे। इसके अलावा अधिकतर सार्वजनिक कार्यालय और उनकी शाखाएं खाली रहीं. जिससे यहां काम के लिए आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसके अलावा चुनाव के चलते कई कार्यालय खाली नजर आए।

जिला परिषद

अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग: रमेश चौरड़िया ड्यूटी पर हैं। दोपहर 12.36 बजे उनकी सीट खाली रही.

आवास शाखा: यहां कार्यरत कर्मचारी जिला परिषद द्वारा संचालित स्वीप गतिविधियों में लगे हुए हैं। ऐसे में यहां भी सीट खाली नजर आई। इसके अलावा आरडी और आरटीआई शाखाओं में भी कर्मचारी काम करते दिखे।

उदयपुर विकास प्राधिकरण

यहां सभी अधिकारियों की कुर्सियां ​​खाली आईं। यहां कुछ कर्मचारी काम करते दिखे। ऐसे में यहां काम के सिलसिले में आने वाले लोगों को अधिकारियों के बिना ही निराश होकर लौटना पड़ा। इसके अलावा बिल जमा करने, पीए सेक्शन आदि शाखाओं में भी कर्मचारी काम करते दिखे। इसके अलावा यहां पट्टा वितरण शाखा में केवल एक ही कर्मचारी नजर आया। कुछ कर्मचारी लंच के कारण नहीं आए और कुछ कर्मचारियों की सीटें चुनाव ड्यूटी के कारण खाली थीं।

नगर निगम

अधिशाषी अभियंता विद्युत: दोपहर 12.55 बजे कुर्सी खाली मिली। चुनाव में व्यस्तता के कारण अधिकारी नहीं आये.
प्रन्यास शाखा द्वितीय: इस शाखा की सभी सीटें खाली रहीं। दरवाजा बाहर से बंद था. इसके अलावा लेखा शाखा भी बंद दिखी. वहीं डीडीआर शाखा खुली मिली जहां कर्मचारी काम करते दिखे।

निर्माण शाखा : यहां तीन-चार केबिन अधिकारी, कर्मचारी काम करते दिखे। जबकि दूसरे केबिन में काम करने वाले अधिकारी चुनाव के दौरान ड्यूटी पर थे.

पट्टा शाखा: चुनाव ड्यूटी के कारण इस शाखा पर ताला लगा हुआ था