फतहसागर झील में अगले महीने से चलेगी 7 नई बोटें, वीडियो में देखें 150 से 600 के बीच होगा टिकट
झीलों की नगरी उदयपुर से पर्यटकों के लिए राहत भरी खबर आई है। शहर की लोकप्रिय फतहसागर झील की जेटी पर अगले महीने से बोटिंग का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा। उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने इस संबंध में टेंडर जारी कर दिए हैं और खास बात यह है कि इस बार केवल इलेक्ट्रिक या सोलर बोट्स को ही संचालन की अनुमति दी गई है।
गौरतलब है कि 1 जनवरी 2025 से फतहसागर झील में बोटिंग पर रोक लगा दी गई थी, जिसके चलते यहां आने वाले देश-विदेश के सैकड़ों पर्यटक निराश होकर लौट रहे थे। झील के किनारे सेल्फी लेते सैलानियों की भीड़ तो बनी रहती थी, लेकिन बोटिंग के बिना फतहसागर अधूरी सी लग रही थी। अब प्रशासन के इस फैसले से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय कारोबारियों और गाइड्स को भी राहत मिलेगी।
यूडीए अधिकारियों के अनुसार, नए टेंडर्स के तहत बोट ऑपरेटर्स को केवल हरित ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) से चलने वाली बोट्स ही उपयोग में लेनी होंगी। इसका उद्देश्य झील की पारिस्थितिकी और पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना है।
यूडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी, “हमारा लक्ष्य है कि फतहसागर झील को प्रदूषण रहित रखा जाए। इसलिए इस बार केवल इलेक्ट्रिक और सोलर बोट्स की अनुमति दी गई है। इससे न केवल पर्यावरण की सुरक्षा होगी, बल्कि झील की प्राकृतिक सुंदरता भी बरकरार रहेगी।”