Shri ganganagar पश्चिमी विक्षोभ का असर : आज 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है।
May 23, 2023, 09:00 IST
राजस्थान न्यूज डेस्क, क्षेत्र में साेमवार काे दिनभर बदन झुलसाने वाली तीखी धूप व लू के थपेड़ाें से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। अधिकतम तापमान भी गत दिवस से 0.2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 44 डिग्री पहुंच गया। जयपुर के माैसम वैज्ञानिकाें ने आगामी 24 घंटाें में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अंधड़ के साथ ही अलग-अलग क्षेत्राें में बारिश हाेने की संभावना जताई है।
जयपुर के माैसम वैज्ञानिकाें ने बताया कि प्रदेश के ऊपर पश्चिमी विक्षाेभ सक्रिय हाेने से धूलभरी हवाएं चलने के साथ ही अलग-अलग क्षेत्राें में बारिश हाेने की संभावना बनी हुई है। माैसम विभाग के अनुसार साेमवार काे अधिकतम तापमान 44.0 व न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह के समय हवा में नमी 46 व शाम काे 39 प्रतिशत दर्ज की गई।
श्रीगंगानगर न्यूज डेस्क!!!