संयुक्त व्यापार मंडल ने निकाली आक्रोश रैली, पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की रखी मांग
संयुक्त व्यापार परिषद श्रीगंगानगर द्वारा गुरूवार रात्रि को गांधी चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) आतंकी हमले के शहीदों एवं मारे गए निर्दोष पर्यटकों को मोमबत्तियां जलाकर एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने तथा दिवंगत आत्माओं को ईश्वर के श्री चरणों में स्थान मिलने की प्रार्थना की गई। अध्यक्ष तरसेम गुप्ता ने बताया कि इसके बाद आतंकी घटना के विरोध में गांधी चौक से केदार चौक तथा केदार चौक से अंबेडकर चौक होते हुए गांधी चौक तक विरोध रैली निकाली गई।
गांधी चौक पर आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इससे पूरे देश की जनता स्तब्ध है। देशवासियों में गुस्सा और आक्रोश है। ऐसी बर्बर, अमानवीय घटना मानवता पर कलंक है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। वक्ताओं ने केंद्र सरकार से पुरजोर मांग की कि पहलगाम आतंकवादी हमले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए तथा आतंकवादी घटनाओं को रोकने के लिए पाकिस्तान के आतंकवादी गढ़ के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक समेत सख्त कार्रवाई की जाए। महासचिव अमित चुघ 'रोमी' ने बताया कि इस अवसर पर पदाधिकारियों ने पूरे माहौल को 'भारत माता की जय' और 'पाकिस्तान मुलतवी' के नारों से भर दिया।
मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि देते पदाधिकारी व सदस्य
इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार गौड़, नगर विकास न्यास के पूर्व चेयरमैन संजय महिपाल, चेयरमैन तरसेम गुप्ता, महासचिव अमित चुघ 'रोमी', संरक्षक कृष्णा मिल, चंदूराम बाढड़ा, रमेश गर्ग व सुरेंद्र गर्ग 'काका', वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज सुखीजा 'नीटा', उपाध्यक्ष नरेंद्र चौहान, सचिव नरेश चौहान, नरेश चौहान आदि मौजूद रहे। मनीष गोयल, विनोद जग्गा, सुभाष भाटिया, जीतू नागपाल, मुकेश तलुजा, रोहित भाटिया, तरूण गुप्ता, पवन बंसल, प्रशांत बिनानी, शीतल बिड़ला, पवन, नवीन गणेशगाठिया, अमित गोयल, आकाशदीप सोनी, रवि बंसल, सुरेश गर्ग, राहुल सिंह, बलदेव सिंह, बलदेव सिंह, विनोद जग्गा। साहू, गोपी नागपाल सहित संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे।