×

Siwan  महिला यात्री से ऑटो चालक ने मोबाइल और रुपये छीने

 

बिहार न्यूज़ डेस्क  थाने के घोड़गाहिया गांव के समीप  की देर शाम ऑटो में सवार एक महिला यात्री से चालक ने ही अपने एक अन्य साथी की मदद से मोबाइल, पैसा आदि की लूटपाट की.

हालांकि इस दौरान महिला यात्री के शोर मचाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने दौड़कर एक आरोपी को दबोच लिया, और घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. इस मामले में थाने के ही नैनपुर गांव निवासी पीड़ित महिला आकांक्षा रानी के बयान पर पुलिस ने एफाआईआर दर्ज की है. जिसमें ऑटो चालक समेत दो युवकों पर मोबाइल, पैसा आदि चोरी का आरोप है. पुलिस ने पकड़ाए आरोपी से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर चोरी हुई मोबाइल सहित उसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला  की देर शाम एक ऑटो पर सवार होकर अपने घर नैनपुर के लिए निकली थी. लेकिन, रास्ते में ऑटो चालक ने अपने एक साथी की मदद से महिला यात्री से लूटपाट की.

दरौंदा में करंट से जवान की गई जान

थाना क्षेत्र के रामा-छपरा निवासी चन्द्रेश्वर सिंह के पुत्र व आर्मी के जवान नीरज कुमार सिंह ( 35वर्ष ) की गोरखपुर में  की शाम बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के रामा-छपरा निवासी चंदेश्वर सिंह के पुत्र नीरज कुमार सिंह आर्मी के पोस्ट पर जम्मू कश्मीर में तैनात थे. हाल ही में छुट्टी पर गोरखपुर स्थित नवनिर्मित मकान पर आए थे.  मकान के उपर बिजली की मोटर से पानी चढ़ाने को लेकर मोटर स्टार्ट कर रहे थे. तभी मोटर में बिजली आ गई. जिसे बिजली की चपेट में आने से नीरज की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. परिजन इलाज के लिए उन्हें हॉस्पिटल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने ही मां शांति देवी, पिता चन्द्रेश्वर सिंह, पत्नी पूजा सिंह, पुत्र प्रियांशु सिंह पुत्री आदिति सिंह का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि नीरज की शादी अप्रैल 2009 में छपरा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में हुई थी. घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया है.

 

 

सिवान न्यूज़ डेस्क