Siwan 132 गांवों में विद्युतीकरण पर शुरू होगा काम
बिहार न्यूज़ डेस्क जिले की दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों से ढिबरी युग की समाप्ति होने वाली है. क्योंकि पहाड़ी क्षेत्र की सभी घर अब विद्युत बल्ब से रोशन होंगे. शहरों की तरह पहाड़ी गांव के लोगों को निर्वाध बिजली मिलेगी.
इसके लिए कैबिनेट ने 117 करोड़ 80 लाख रुपए के योजना की मंजूरी दी है. बिहार सरकार के उर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल द्वारा जारी पत्र से पहाड़ी क्षेत्र के गांव में रहने वाले लोगों में भारी खुशी है. बताते चलें कि जिले की तिलौथू, रोहतास, नौहट्टा आदि प्रखंडों की 132 में से कई गांवों में लोगों को सोलर से बिजली मिलती है.
वहीं कई गांव आज भी ढिबरी युग में जीवन यापन कर रहे हैं. जनप्रतिनिधियों से लेकर ग्रामीणों ने कई बार विद्युतीकरण की गुहार सरकार तक लगायी थी. राज्य सरकार की कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद ग्रामीणों में खुशी है.
उर्जा विभाग के सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अंतर्गत 21644 घरों को ग्रिड से विद्युतीकरण करने के लिए पुनरोत्थान वितरण क्षेत्र योजना अंतर्गत 117 करोड़ 80 लाख रुपए की 60.40 वित्तीय पोषण के तहत 60 फीसदी अर्थात 70 करोड़ 68 लाख रुपए केंद्र सरकार से अनुदान स्वरूप व शेष 47 करोड़ 12 लाख रुपए राज्य सरकार द्वारा साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को हिस्सा पूंजी के रूप में इक्विटी स्वरूप उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने का प्रस्ताव है.
कार्यपालक अभियंता सोमनाथ पासवान ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र की गांवों में पहले से सोलर से बिजली जलती थी. अब लोगों के घरों तक विद्युतीकरण कार्य किया जाएगा. उर्जा के क्षेत्र में यह सरकार की बड़ी उपलब्धि है. इससे लोगों को काफी लाभ होगा.
सड़क दुर्घटना में जख्मी की मौत
डिहरी-बिक्रमगंज पथ पर बरना पेट्रोल पंप के पास वाहन की चपेट में आने से घायल काराकाट थाना क्षेत्र के मुंजी निवासी हासिम खां की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना रात आठ बजे हुई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दी है.
थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि घायल को शहर के एक निजी अस्पताल में ईलाज कराने के लिए भर्ती कराया था. रास्ते में ही मौत हो गयी. मृतक के परिजन इम्तियाज खां के बयान पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. बताया जाता है कि हासिम बाइक से अपने घर जा रहा था. तभी थाना क्षेत्र के बरना पेट्रोल पम्प के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन की चपेट में आ गया.
सिवान न्यूज़ डेस्क