Siwan मैच में विजेता बना नगर परिषद की वार्ड नंबर 14
बिहार न्यूज़ डेस्क हिमांशु फाउंडेशन व बाबा वीर कुंवर टूर्नामेंट कमेटी के तत्वावधान में आयोजित 13वीं नगर चैंपियनशिप का उद्घाटन मैच वार्ड 10 बनाम वार्ड 14 के बीच खेला गया. जिसमें वार्ड नंबर 14 की टीम विजयी रही.
उद्घाटन डेहरी डालमियानगर नगर परिषद की मुख्य पार्षद शशि कुमारी, गुड्डू चंद्रवंशी व राजू यादव ने फीता काटकर किया. सशक्त स्थायी समिति सदस्य कलावती देवी, ऋतु हजारिका, डॉ. रामनाथ सिंह, ब्रजमोहन सिंह, डॉ. लक्ष्मण सिंह, बैंक प्रबंधक जीतेंद्र सिन्हा, राजू यादव, पप्पू गुप्ता, राजेश कुमार, राजेश सिंह, इंद्र कुमार बाघा आदि ने खिलाड़ियों से परिचय लिया. राष्ट्रगान के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व समाजसेवी गया शर्मा, उनके अग्रज गोरखनाथ विमल व शहर से गुजरे तमाम लोगों के लिए शोकसभा की गई. अंपायर शिशिर और प्रिंस द्वारा वार्ड 10 व वार्ड 14 के कप्तानों के बीच टॉस कराया गया, जिसे वार्ड 10 ने जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. बल्लेबाजी को उतरी वार्ड 14 की टीम निर्धारित 15 ओवर में 153 रन बनाकर 154 का लक्ष्य वार्ड 10 को दिया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वार्ड 10 की टीम 110 पर ढेर हो गयी. मैन ऑफ द मैच ऋषि को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए दिया गया. कमेटी सदस्य मुन्ना ने बताया कि कल का मैच वार्ड पांच व वार्ड 38 के बीच खेला जाएगा. मौके पर कमेटी निदेशक अधिवक्ता रवि शेखर, अध्यक्ष डॉ. ओपी आनंद, महासचिव प्रो. रणधीर सिन्हा, संयोजक छोटू यादव, सोनू पांडेय, चंदन, शिबू, राज बाबू, राजेश इत्यादि थे.
उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला बेहद निंदनीय
मां ताराचंड़ी धाम स्थित महर्षि अंनजनेश आश्रम में अखिल भारतीय संत समिति बिहार प्रदेश इकाई की आपात बैठक हुई. अध्यक्षता महर्षि अंजनेश जी महाराज ने की.
बैठक में बाबा भिखन दास ठाकुरबाड़ी पटना के महंथ सह प्रदेश संत समिति के उपाध्यक्ष महंथ जय नारायण दास पर असामाजिक तत्वों द्वारा किये गये हमले की निंदा की गयी. कहा कि संत समिति के उपाध्यक्ष पर हमला निंदनीय है. ऐसे में बिहार सरकार को महंथ की सुरक्षा प्रदान करना चाहिए.
बैठक में प्रदेश महामंत्री तुलसीदास गोस्वामी संत शिवलाल दास, स्वामी कन्हैया दास, स्वामी संजयानंद, जय गोविंद गिरी, नरेश, गौरीशंकर पांडेय, नागेन्द्र तिवारी, सत्यम तिवारी आदि उपस्थित थे. सभी ने अपनी बात कही.
सिवान न्यूज़ डेस्क