Siwan अतिक्रमण के कारण प्रतिदिन सिमट रही शहर की प्रमुख सड़कें
बिहार न्यूज़ डेस्क अतिक्रमण के कारण शहर की सूरत खराब हो गई है. हालत यह है कि चौड़ी सड़कें सिमट कर आधी से भी कम हो रही हैं. अतिक्रमण का मुख्य कारण ठेले व खोमचे वालों का सड़क पर कब्जा बताया जा राहा है. साथ ही अवैध पार्किंग भी अतिक्रमण का मुख्य कारण है. वहीं दुकानदारों द्वारा भी फूटपाथ पर कब्जा अतिक्रमण का कारण बताया जा रहा है. शहर में कई सड़कों की चौड़ाई 40 फीट है. लेकिन वे अतिक्रमण के कारण 10- फीट ही रह गई हैं. शहर की सड़कों पर आधे से अधिक कब्जा के कारण सड़कें सिमट रही हैं. साल दर साल सड़कों की चौड़ाई में और कमी आ रही है. एक तरफ सड़कें सिमट रही हैं, तो दूसरी ओर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर प्रशासन या नगर निगम द्वारा कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है.
धर्मशाला रोड भी सिमट कर हुई 10 फीट चौड़ी शहर की व्यस्ततम मार्गों में से एक धर्मशाला रोड की भी पहचान होती है. धर्मशाला रोड पुरानी शहर में जाने का मुख्य मार्ग है. धर्मशाला रोड में प्रवेश करने के साथ ही अतिक्रमण के कारण चौड़ाई सिमट कर आधे से भी कम रह गई है. स्थानीय निवासी बताते हैं कि लगभग 25 फीट चौड़ी सड़क सिमट कर 10 फीट ही रह गई है. जिस कारण प्रत्येक दिन जाम की समस्या बनी रहती है. सड़कें संकीर्ण होने के कारण पैदल चलने में भी दुश्वारी का सामना करना पड़ता है.
रौजा रोड में 10 फीट ही रह गई है सड़क रौजा रोड भी शहर का व्यस्ततम मार्ग है. सदर अस्पताल के साथ कई निजी अस्पताल भी उक्त रोड में है. लगभग 25 फीट चौड़ी सड़क सिमट कर 10 फीट ही रह गई है. जिस कारण पैदल यात्रियों को भी पैदल चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं सदर अस्पताल के साथ दर्जनों निजी अस्पताल स्थित रहने के कारण एंबुलेंस का भी आना जाना दिन भर लगा रहता है. सड़क को सिमटने के कारण एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहती है. सासाराम-आरा मुख्य मार्ग होने के कारण दिन भर बसों, ट्रकों व निजी वाहनों का परिचालन दिन के साथ रात में भी होती है. मुख्य सड़क होने के कारण दोनों किनारे दुकानदारों ने कब्जा जमाया है. वहीं निजी मार्केट व दुकानदारों द्वारा पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है.
दुकान में सामान लेने आने वाले ग्रहक सड़कों पर ही अपनी गाड़ियों की पार्किंग करते हैं. जिस कारण सड़कें सिमट गई है. सड़कें सिमटने के कारण दिन भर जाम से लोग हलकान रहते हैं.
सिवान न्यूज़ डेस्क