×

Siwan  हरा पेड़ काटने पर हुई मारपीट में एफआईआर

 

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के बनकट गांव में हरा पेड़ काटने को लेकर हुई मारपीट के मामले में थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है. इस मामले में शुभम कुमार के आवेदन पर  को एफआईआर दर्ज किया गया है. इसमें उसने गांव के हीं पवन पांडेय, पासपति पांडेय तथा रूबी देवी को आरोपित किया है.

सभी के खिलाफ उसने हरा पेड़ काटने का विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

घरेलू विवाद को लेकर हुई मारपीट में केस दर्ज: थाना क्षेत्र के अरूआं गांव में घरेलू विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. इस मामले में अरूआं गांव के दिनेश सिंह की पत्नी रूबी देवी ने  को थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया है. इसमें उसने अपने पड़ोसी संतोष सिंह को आरोपित किया है. एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड़ ठेपहा से अहले सुबह पुलिस ने दो गांजा तस्कर को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार गांजा तस्कर स्टेशन रोड़ ठेपहा गांव के नंदकिशोर भारती है. तस्कर के पास से लगभग छह किलो गांजा की बरामदगी हुई है. थानाध्यक्ष शोभा कुमारी ने बताया कि तस्कर नंदकिशोर भारती भारी मात्रा में गांजा लाया है और तस्करी के लिए कही और भेजने के फिराक में है. तस्कर के साथ साथ एक ग्राहक विशाल को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों तस्कर को  जेल भेज दिया गया.

लूट के मोबाइल के साथ बदमाश धराया

मोबाइल लूट के मामले में फरार आरोपित को भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर  को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश महराजगंज थाना क्षेत्र केरमापाली चित्रगाछी निवासी अजीत कुमार मांझी बताया जाता है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से लूट की एक वन प्लस मोबाइल बरामद किया गया है.

 

सिवान न्यूज़ डेस्क